Uncategorized

12th Hindi All Chapter Objective Question

 

1. बातचीत – बालकृष्ण भट्ट


लेखक-परिचय


जीवन-परिचय – बालकृष्ण भट्ट का जन्म 23 जून, 1844 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ। इनके पिता बेनीप्रसाद भट्ट एक व्यापारी थे तथा माता पार्वती देवी एक सुसंस्कृत महिला थीं जिन्होंने उनके मन में अध्ययन के प्रति रुचि जगाई। बालकृष्ण भट्ट ने प्रारंभ में संस्कृत की शिक्षा प्राप्त की। 1867 में उन्होंने प्रयाग के मिशन स्कूल से एंट्रेंस की परीक्षा दी। 1869 से 1875 तक उन्होंने इसी स्कूल में अध्यापन कार्य किया। 1885 में वे प्रयाग के सी.ए.वी. स्कूल में संस्कृत के अध्यापक बने तथा 1888 में प्रयाग के कायस्थ पाठशाला इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए। किन्तु अपने उग्र स्वभाव के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद शेष जीवन उन्होंने लेखन कार्य ही किया। पिता के निधनोपरांत उन्हें घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, पर उन्होंने हिम्मत से काम लिया तथा साहित्य के प्रति समर्पित रहे। 20 जुलाई, 1914 को उनका निधन हो गया। 

साहित्यिक परिचय – बालकृष्ण भट्ट ने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की प्रेरणा से ‘हिन्दी वर्धिनी सभा, प्रयाग’ की ओर से 1877 में ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकाली तथा 33 वर्षों तक इसे चलाया भी। 1881 में उन्होंने वेदों की युक्तिपूर्ण समीक्षा की। 1886 में लाला श्री निवास दास के ‘संयोगिता स्वयंवर’ की कठोर आलोचना की। जीवन के अन्तिम दिनों में, श्याम सुंदर दास द्वारा ‘हिंदी शब्दकोश’ के संपादन हेतु काशी आंमत्रित, परन्तु अच्छा व्यवहार न होने पर अलग होना पड़ा।

रचनाएँ

(क) उपन्यास – सौ अजान एक सुजान, नूतन ब्रह्मचारी, रहस्य कथा, गुप्त वैरी, उचित दक्षिणा, सद्भाव का अभाव, रसातल यात्रा, हमारी घड़ी। 

(ख) नाटक – किरातार्जुनीय, नल दमयंती, पद्मावती, शिशुपाल वध, पतित पंचम, सीता वनवास, मेघनाद वध, चंद्रसेन, शिक्षादान, वृहन्नला, कट्टर सूम की एक नकल, भारतवर्ष और कलि, दो दूरदेशी, इंग्लैंडेश्वरी और भारत जननी, एक रोगी और एक वैद्य, रेल की विकट खेल, बाल विवाह आदि। 

(ग) निबंध – निंबधों की संख्या लगभग 1000 जिनमें से 100 से ज्यादा अति महत्त्वपूर्ण हैं। उनके निबंध ‘भट्ट निबंधमाला’ नाम से दो खंडों में प्रकाशित हुए। 

(घ) प्रहसन – नई रोशनी का विष, जैसा काम वैसा परिणाम आचार विडंबन आदि।

 भाषागत विशेषताएँ – बालकृष्ण भट्ट आधुनिक हिन्दी गद्य के आदि निर्माताओं तथा उन्नायक रचनाकारों में से एक हैं। हिन्दी के प्रारंभिक युग के प्रमुख और महान पत्रकार, निबंधकार तथा हिन्दी की आलोचना के प्रवर्तकों में उनका स्थान अग्रणी है। भट्ट जी मूलतः एक गद्यकार थे। उनके गद्य की भाषा और कला की जड़ें परिवेश और यथार्थ में ही थीं। लोक व्यवहार में, बोलचाल-बातचीत और अभिव्यक्ति में मूर्त भाषा और कला. ही उनके गद्य का कलेवर बन जाती है। इनकी शैली व्यक्तित्व व्यंजक, आत्मपरक, विवरणात्मक, वर्णनात्मक तथा व्यग्यात्मक आदि कई रूपों में विभाजित है। उन्होंने अनेक उपन्यास, नाटक व प्रहसन लिखे किन्तु निबध में उनकी अपनी ही एक विद्या है। आचार्य रामचन्द्र शक्ल ने निबंधकार के रूप में उन्हें अंग्रेजी साहित्य के एड़ासन और स्टील की श्रेणी में रखा है। 

प्रस्तत निबंध ‘बातचीत’ उनके निबंधकार वाले व्यक्तित्व तथा निबंधकला के साथ-साथ भाषा शैली का भी प्रतिनिधित्व करता है। यह निबंध भटट जी के विषय में कही गई उपरोक्त बातों का पुष्टि तथा प्रमाणिकता सहज ही प्रस्तुत करता है। 


1. बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं? 

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल

[उत्तर : (D)]


2. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं 

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) मोहन सकेश

(C) नामवर सिंह 

(D) बालकृष्ण भट्ट

[उत्तर : (D)]


3. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं? 

(A) भारतेन्दु युग 

(B) प्रेमचन्द युग

(C) द्विवेदी युग 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


4. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं? 

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली 

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


5. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है? 

(A) पद्मावती 

(B) वेणी संहार

(C) मेघदूतम् 

(D) मेघनाद वध

[उत्तर : (C)]


6. इनमें से कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है? 

(A) गोदान 

(B) अपने-अपने अजनबी

(C) मैला आँचल 

(D) सौ अजान एक सुजान 

[उत्तर : (D)]


7. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है? 

(A) स्मरणशक्ति 

(B) श्रवणशक्ति

(C) वाक्शक्ति 

(D) दिव्यशक्ति

[उत्तर : (C)]


8. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहते हैं? . 

(A) नांदी पाठ

(B) भजन

(C) मंगलाचारण 

(D) आरती 

उत्तर : (A)]


9. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?

(A) भारी और बोझिल

(B) हल्का और स्वच्छ 

(C) मैला-कुचैला

(D) क्रोधपूर्ण

[उत्तर : (B)]


10. राबिंसन क्रूसा को कब तक मनुष्य का मुख देखने को न मिला?’. 

(A) 12 वर्ष तक 

(B) 17 वर्ष तक

(C) 10 वर्ष तक 

(D) 16 वर्ष तक

[उत्तर : (D)]


11. ‘बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है’ किसने कहा? 

(A) बेन जॉनसन 

(B) मार्क जॉनसन

(C) नील जॉनसन 

(D) लिन जॉनसन

[उत्तर : (A)


12. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था? 

(A) हुँकार 

(B) प्रदीप

(C) आर्यावत 

(D) पंजाब केसरी

(उत्तर : (B)]


13. ‘सौ अजान एक सुजान’ उपन्यास के लेखक हैं। 

(A) रघुवीर सहाय

(B) जयप्रकाश नारायण 

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

(उत्तर : (C)]


14. आर्ट ऑफ कनवरसेशन कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है? 

(A) भारत के 

(B) यूरोप के

(C) अफ्रीका के 

(D) कनाडा के

(उत्तर : (B)]


15. निम्नलिखित में से बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है? 

(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(B) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(C) मथुरा, उत्तर प्रदेश

(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश 

[उत्तर : (A)] 


2. उसने कहा था  – श्री चन्द्रधर शर्मा गुलेरी


1. ‘उसने कहा था’ किस वर्ष की रचना है? 

(A) 1915 

(B) 1920

(C) 1922 

(D) 1925 

उत्तर : (A)


2. “उसने कहा था’ कहानी के कहानीकार हैं 

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) भगत सिंह 

(D) उदय प्रकाश

त्तर : (A)]


3. ‘उसने कहा था कैसी कहानी है? 

(A) मानवीय संवेदनाओं पर आधारित 

(B) युद्ध के लिए उत्तेजित करने वाली

(C) युद्ध विरोधी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : (C)


4. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किस युग के कहानीकार हैं?

(A) भारतेन्दु युग के

(B) द्विवेदी युग के 

(C) प्रेमचन्द युग के

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)


5. गद्य का विकास किस काल में हुआ? 

(A) आदि काल 

(B) भक्ति काल

(C) रीति काल 

(D) आधुनिक काल

उत्तर : (D)|


6. ‘उसने कहा था’ कहानी कितने भागों में बँटी हुई है? 

(A) तीन भागों में 

(B) चार भागों में

(C) पाँच भागों में से

(D) सात भागों में

[उत्तर : (C)


7. किसी कहानी को महान कौन बनाता है? 

(A) कहानी की उद्देश्य

(B) कहानी की रचना शैली 

(C) कहानी की घटना

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)


8. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है? 

(A) जूठन 

(B) रोज

(C) उसने कहा था 

(D) तिरिछ 

[उत्तर : (C)


9. कीरत सिंह कौन था? 

(A) लहना सिंह का भाई

(B) लहना सिंह का चाचा 

(C) लहना सिंह का भतीजा

(D) लहना सिंह का साथी

उत्तर : (C)


10. हिन्दी की पहली श्रेष्ठ कहानी कौन-सी है? 

(A) एक टोकरीभर मिट्टी

(B) इन्दुमती

(C) उसने कहा था 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


11. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म किस दिन हुआ? 

(A) 7 जुलाई, 1983

(B) 8 जुलाई, 1883 

(C) 7 जुलाई, 1882

(D) 7 जुलाई, 1880

उत्तर : (A)


12. लहना सिंह अपना कंबल किसे उढ़ाता था? 

(A) वजीरा सिंह 

(B) सूबेदार

(C) लपटन साहब 

(D) बोधा सिंह

(उत्तर : (D)|


13. लपटन साहब सूबेदार को कितने आदमी खंदक में छोड़कर जाने को कहा है? 

(A) दस 

(B) पंद्रह

(C) बीस 

(D) आठ 

उत्तर : (A)


14. लहना सिंह लपटन साहब के साथ किस जिले में शिकार करने गया था 

(A) भिवाड़ी 

(B) जगाहारी

(C) जगाधरी 

(D) जगपुरी 

उत्तर : (C)


15. लहना सिंह सूबेदार को वापस बुलाने के लिए किसे भेजता है? 

(A) बोधा सिंह 

(B) वजीरा सिंह

 (C) अतर सिंह 

(D) कीरत सिंह

उत्तर : (B))


16. खाई में कितने जर्मनों ने हमला किया था?

(A) सत्तर 

(B) सत्रह

(C) पचास 

(D) सौ 

[उत्तर : (A)]


17. लहना सिंह ने मृत्यु को गले क्यों लगाया? 

(A) देश की रक्षा के लिए,

(B) हजारा सिंह के कहने पर

(C) सबेदारनी की बात रखने के लिए

(D) घरवालों के लिए 

[उत्तर : (C)]


18. निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी गुलेरी जी की नहीं है? 

(A) सुखमय जीवन

(B) बुद्ध का काँटा

(C) उसने कहा था 

(D) पूस की रात

[उत्तर : (D)]


19. लड़का और लड़की पहली बार कहाँ पर मिले थे? 

(A) घर 

(B) बाग

(C) दुकान 

(D) गली

[उत्तर : (C)]


20. बचपन में लहाना सिंह लड़की से बार-बर क्या प्रशन करता था? 

(A) तेरी शादी हो गई?

(B) तेरी कुडमाई हो गई? 

(C) तू कहाँ रहती है?

(D) तेरा नाम क्या है?

[उत्तर : (B)]


3. संपूर्ण क्रांति – जयप्रकाश नारायण


1. संपूर्ण क्रांति’ का नरा किसने दिया था? 

(A) दिनकर 

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) मोरार जी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


2. संपूर्ण क्रांति है

(A) भाषण 

(B) निबंध

(C) कहानी 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)]


3. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) बलिया 

(B) सिताब दियारा

(C) राघोपुर दियारा 

(D) छपरा 

[उत्तर : (B)]


4. 1974 ई० में छात्र आंदोलन का नेतृत्व किसने किया? 

(A) लालू प्रसाद यादव

(B) देवी लाल 

(C) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(D) जयप्रकाश नारायण

[उत्तर : (D)]


5. जयप्रकाश नारायण अपनी जनपक्षधरता के कारण किस रूप में ‘ प्रसिद्ध हुए?

(A) लोकगायक 

(B) लोकनायक

(C) लोकप्रशसंक 

(D) लोकप्रेमी

[उत्तर : (B)]


6. जयप्रकाश नारायण जी किस सन् में अमेरिका गए? – 

(A) सन् 1922 

(B) सन् 1920

(C) सन् 1929 

(D) सन् 1902

[उत्तर : (A)]


7. इन्हें समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) गाँधी सम्मान

(B) अर्जुन पुरस्कार 

(C) नोबेल पुरस्कार 

(D) मैग्सेस सम्मान

[उत्तर : (D)]


8. जयप्रकाश नारायण जी का निधन किस दिन हुआ? 

(A) 8 अक्टूबर, 1989

(B) 7 अक्टूबर, 1979 

(C) 8 अक्टूबर, 1979

(D) 11 अक्टूबर, 1989

[उत्तर : (C)]


9. भ्रष्टाचार की जड़ क्या है?

(A) दलविहीन सरकार

(B) सरकार की गलत नीतियाँ 

(C) लोक कल्याणकारी कार्यक्रम

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


10. दलविहीन लोकतंत्र किस विचार का मुख्य राजनीतिक सिद्धांत है? 

(A) सर्वोदय 

(B) लोकतांत्रिक

(C) समाजवादी 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


11. लेखक मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रुका था? . 

(A) ईश्वर अय्यर 

(B) भगवान अय्यर

(C) गंगा बाबू 

(D) दिनकर

[उत्तर : (A)]


12. जयप्रकाश नारायण की मृत्यु किस कारण हई थी? 

(A) बुखार होने से

(B) दिल का दौरा पड़ने से

(C) अधिक काम करने से

(D) चोट लगाने से

उत्तर : (B)] 


13. जयप्रकाश नारायणके अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है? 

(A) नेताओं के 

(B) पुरानी पीढ़ी के

(C) नई पीढी के 

(D) कोर्ट के 

उत्तर .- C


14. लेखक किस मित्रता को ठोस मानता है? 

(A) पुराने जमाने की

(B) नए जमाने की 

(C) अंडरग्राउंड जमाने की

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर -C


15. लेखक ने बिहार विद्यापीठ से कौन-सी परीक्षा दी?” 

(A) आई.एस.एस. 

(B) आई.कॉम

(C) आई.ए. 

(D) आई.एससी.

[उत्तर : (D


16. जयप्रकाश नारायण विदेश से लौटकर काँग्रेस में शामिल हो गए, क्योंकि

(A) वे बड़ा नेता बनना चाहते थे

(B) वे गाँधी जी के अनुयायी थे

(C) वे कट्टर काँग्रेसी थे 

(D) वे आजादी की लड़ाई में शामिल होना चाहते थे

उत्तर : (D)]


4. अर्द्धनारीश्वर  -रामधारी सिंह दिनकर


1. ‘अर्द्धनारीश्वर’ किसकी रचना है? 

(A) दिनकर 

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) मलयज 

(D) मोहन राकेश

[उत्तर : (A)


2. रामधारी सिंह दिनकर की रचना है 

(A) अर्द्धनारीश्वर 

(B) रोजं

(C) ओ सदानीरा 

(D) जूठन

[उत्तर : (A)


3. अद्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है? 

(A) पुरुष के 

(B) नारी के

(C) पुरुष और नारी दोनों के

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


4. दिनकर किस युग के कवि हैं? 

(A) छायावादोत्तर युग के

(B) छायावाद युग के

(C) रीतिकालीन युग के

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


5. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म किस दिन हुआ? 

(A) 23 सितंबर, 1908

(B) 25 सितंबर, 1908 

(C) 23 सितंबर, 1909

(D) 25 सितंबर, 1909

[उत्तर : (A)]


6. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई? 

(A) छात्र मित्र 

(B) छात्र सहोदर

(C) छात्र संघ 

(D) छात्र पत्रिका

उत्तर : (B)]


7. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक का नाम बताइए। 

(A) रेणुका 

(8) कुरुक्षेत्र

(C) प्रणभंग 

(D) कोमलता और कवित्व 

उत्तर : (C)


8. रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला? 

(A) सामधेनी 

(B) करुक्षेत्र

(C) हुँकार 

(D) संस्कृति के चार अध्याय 

[उत्तर : (D)]


9. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार रूप है? 

(A) आदर्श 

(B) यथार्थ

(C) कल्पित 

(D) वास्तविक

[उत्तर : (C)


10. यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है? 

(A) सोच 

(B) भावना

(C) समझ 

(D) बुद्धि 

[उत्तर : (B)


11. कामिनी अपने साथ क्या लाती है? 

(A) यामिनी की शांति

(B) तप्त धूप

(C) ज्वाला 

(D) शीतल हवा

[उत्तर : (A)]


12. नारी के सुख-दुख और जीवन-मरण किसकी मर्जी पर टिके हैं?. 

(A) स्वयं की 

(B) भगवान की

(C) परिवार वालों की

(D) पुरुष की 

उत्तर : (D)


13. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया? 

(A) भिझुणी होने का 

(B) पति के त्याग का

(C) संन्यास लेने का

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


14. प्रेमचंद के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है?

(A) निर्लज्ज 

(B) कोमल

(C) आकर्षक 

(D) राक्षसी 

उत्तर : (D)]


15. दिनकर जी को किस कृति के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला? 

(A) पशुराम की प्रतीक्षा

(B) हुंकार

(C) नीलकुसुम 

(D) उर्वशी 

[उत्तर : (D)]


5. रोज – सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’


1. ‘रोज’ कहानी की नायिका कौन हैं? 

(A) मालती 

(B) कलावती

(C) सुनीता 

(D) रागिनी

[उत्तर : (A)]


2. ‘रोज’ शीर्षक निबंध के लेखक कौन हैं? 

(A) नामवर सिंह 

(B) अज्ञेय

(C) मोहन राकेश 

(D) उदय प्रकाश

[उत्तर : (B)]


3. अज्ञेय की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है? 

(A) विपथगा 

(B) छोड़ा हुआ रास्ता

(C) रोज 

(D) ये तेरे प्रतिरूप

[उत्तर : (C)]


4. अज्ञेय मूलतः क्या हैं? 

(A) कवि 

(B) कहानीकार

(C) उपन्यासकार

(D) निबंधकार

[उत्तर : (A)]


5. ‘छोड़ा हुआ रास्ता’ कहानी के लेखक हैं 

(A) अज्ञेय 

(B) मोहन राकेश

(C) उदय प्रकाश 

(D) मलयज

[उत्तर : (A)]


6. लेखक कितने वर्ष बाद मालती से मिलने आया था? 

(A) आठ 

(B) दस

(C) चार 

(D) दो 

[उत्तर : (C)]


7. मालती के पति किस व्यवसाय से जुड़े हैं? 

(A) डॉक्टर 

(B) वकील

(C) इंजीनियर 

(D) क्ल र्क 

[उत्तर : (A)]


8. पानी चला जाने पर मालती को रात में कितने बजे तक काम करना पड़ता था?

(A) दस 

(B) ग्यारह

(C) नौ 

(D) बारह 

[उत्तर : (B)]


9. लेखक ने वहाँ से पास जाकर क्या भेजने की बात कही? 

(A) मिठाइयाँ 

(3) फल

(C) जरूरी सामान

(D) पुस्तकें

[उत्तर : (D)]


10. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आए थे? 

(A) गैंग्रीन 

(B) कैंसर

(C) पथरी 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


11. महेश्वर कौन-सा फल लाया था? 

(A) सेब 

(B) आम

(C) केला 

(D) चीकू 

(उत्तर : (B)]


12. अज्ञेय जी ने इंटर कहाँ से किया? 

(A) पंजाब कॉलेज 

(B) मद्रास किश्चयन कॉलेज

(C) फोरमन कॉलेज

(D) लहौर पर

उत्तर : (B)]


13. निम्नलिखित में से किस पत्रिका में अज्ञेय जी ने कार्य नहीं किया? 

(A) विशाल भारत

(B) प्रतीक

(C) नया प्रतीक 

(D) हंस 

(उत्तर : (D)]


14. अज्ञेय जी ने रवींद्रनाथ ठाकुर की किस कृति का हिंदी में अनुवाद किया है? 

(A) कुलवधू 

(B) आँख की किरकिरी

(C) गोरा 

(D) नाव दुर्घटना

[उत्तर : (C)]


15. लेखक क्या देखकर सोचने लगा कि यह कैसी छाया-सी इस घर में छाई हुई है? 

(A) मालती का दुबला शरीर

(B) रोता हुआ बच्चा 

(C) घर का वातावरण

(D)-घर का सामान ‘

(उत्तर : (A)]


6. एक लेख और एक पत्र – भगत सिंह


1. ‘एक लेख और एक पत्र’ के लेखक हैं 

(A) सुखदेव 

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) भगत सिंह 

(D) राजगुरु

[उत्तर : (C)


2. भगत सिंह के अनुसार आत्महत्या क्या है? 

(A) कायरता 

(B) निर्भीकता

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)


3. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुन्दर कहा है? 

(A) असामयिक मृत्यु को 

(B) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को

(C) युद्ध में हुई मृत्यु को 

(D) इनमें से कोई नहीं .. 

 [उत्तर : (B)


4. विद्यार्थी को राजनीति में क्यों भाग लेना चाहिए?

(A) विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार होते हैं

(B) विद्यार्थी ही सिर्फ नेता बन सकते हैं ।

(C) विद्यार्थी में बौद्धिक विकास होता है ।

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (A)


5. भगत सिंह का जन्म किस दिन हुआ था? 

(A) 28 सितंबर, 1907

(B) 28 सितंबर, 1906 

(C) 28 नवंबर, 1907

(D) 28 मार्च, 1907

[उत्तर : (A)


6. भगत सिंह सरकार के किस राय पर खफा थे?

(A) छात्र को राजनीति की ओर प्रेरित करने की राय पर

(B) छात्र को राजनीति से दूर रखने की राय पर

(C) छात्र को विद्यालय तक ही सीमित रखने की राय पर

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : (B)]


7. हिंदुस्तान को कैसे देश-सेवकों की जरूरत है? 

(A) जो तन-मन-धन देश पर अर्पित कर दे 

(B) जो देश के विकास में योगदान दे

(C) जो दुनियावादी में फँसे रहे

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : (A)


8. भगत सिंह के हृदय में किस भावना को कोई स्थान नहीं है? 

(A) क्रोध 

(B) लोभ

(C) अहंकार 

(D) प्रेम 

[उत्तर : (D)


9. भगत सिंह किसे घृणित तथा कायरतापूर्ण कार्य मानते हैं? 

(A) देश की सेवा 

(B) देश से भागना

(C) आत्महत्या 

(D) नेतृत्व करना

[उत्तर : (C)


10. भगत सिंह के अनुसार कौन-सी मृत्यु सुंदर होगी? 

(A) फाँसी से प्राप्त 

(B) गोली खाकर

(C) आत्महत्या

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)


11. किस प्रकार का प्रयत्न न्यायपूर्ण नहीं माना जा सकता? 

(A) जल्दबाजी का 

(B) अनावश्यक एवं अनुचित

(C) उचित एवं जरूरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


12. भगत सिंह के आदर्श पुरुष कौन थे?.. 

(A) स्वर्ण सिंह 

(B) अजीत सिंह

(C) करतार सिंह सराबा

(D) गणेश शंकर विद्यार्थी

उत्तर : (C)


13. भगत सिंह गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जाने वाली किस पत्रिका से जुड़े?

(A) उत्साह 

(B) प्रताप

(C) दिनमान 

उत्तर : (B)


14. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया? . 

(A) नवयुवक भारत सभा

(B) नवयुवक संघ

(C) नौजवान दल 

(D) नौजवान भारत सभा

उत्तर : (D)]


15. भगत सिंह के अनुसार किस प्रकार की शिक्षा की जरूरत नहीं है ? . 

(A) जो सिर्फ पैसा कमाने के लिए हासिल की जाए।

(B) जो सिर्फ क्लर्की करने के लिए हासिल की जाए।

(C) जो सिर्फ ज्ञान बढ़ाने के लिए हासिल की जाए।

(D) इनमें से कोई नहीं 

(उत्तर : (B)]


7. ओ सदानीरा -जगदीशचन्द्र माथुर


1. इनमें से कौन सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है? 

(A) बातचीत

(B) ओ सदानीरा

(C) तिरिछ 

(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन 

[उत्तर : (B)]


2. ‘ओ सदानीरा के लेखक हैं 

(A) नामवर सिंह 

(B) जगदीशचन्द्र माथुरः

(C) उदय प्रकाश 

(D) मलयज

(उत्तर : (B)]


4. जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या हैं? 

(A) कहानीकार 

(B) निबंधकार

(C) नाटककार 

(D) उपन्यासकार

उत्तर : (C)]


5. ‘ओ सदानीरा’ किस नदी को निमित्त बनाकर लिखा गया है? 

(A) गंगा 

(B) वागमती

(C) घाघरा 

(D) गंडक 

(उत्तर : (D)]


5. जगदीशचन्द्र माथुर का जन्म किस दिन हुआ?

(A) 16 जुलाई, 1917

(B) 17 जुलाई, 1916 

(C) 16 अगस्त, 1917

(D) 17 अगस्त, 1918

[उत्तर : (A)]


6. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त किए गए? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


7. निम्नलिखित में कौन-सी उपाधि माथर जी को मिली? 

(A) विद्या कामिनी 

(B) विद्या प्रदक्षिणा

(C) विद्या वारिधि

(D) विद्या दायिनी

(उत्तर : (C)]


8. ‘ओ सदानीरा’ निबंध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गई है?

(A) चंपारण 

(B) सारण

(C) तिरहुत 

(D) मिथिला

[उत्तर : (A)]


9. पुंडलीक जी कौन थे? 

(A) शिक्षक 

(B) गाँव का मुखिया

(C) राजनीतिक नेता 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


10. चंपारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है? 

(A) नदियों की अधिकता

(B) जंगलों का कटना

(C) नदियों की तीव्रधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


11. गाँधीजी चंपारण में किस सन् में आए थे? 

(A) सन् 1915 

(B) सन् 1917

(C) सन् 1918 

(D) सन् 1919

[उत्तर : (B)]


12. लेखक को भितिहरवा पहुँचने पर कौन मिले? 

(A) पुंडलीक जी 

(B) सोमन जी

(C) देवदास जी

(D) गोखले जी

[उत्तर : (A)]


13. कुशीनगर में गंडक नदी को किस नाम से जाना जाता है? 

(A) वैदर्भी 

(B) नारायणी

(C) माधवी 

(D) गोमती 

उत्तर : (B)]


14. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक जगदीशचंद्र माथुर द्वारा रचित है? 

(A) ओर मेरे मन 

(B) दीपक

(C) आधे-अधूरे

(D) कोणार्क 

[उत्तर : (D)]


15. बारहवीं सदी से लगभग तीन सौ वर्ष तक किस वंश का राज्य था? 

(A) चालुक्य वंश

(B) मौर्य वंश

(C) कर्णाट वंश 

(D) गुप्त वंश

(उत्तर : (C)]


16. धाँगड़ लोग कहाँ से आए थे? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) दक्षिण बिहार

[उत्तर : (D)]


17. अंगेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया? 

(A) नील 

(B) गेहूँ

(C) दलहन 

(D) तिलहन 

उत्तर : (A)


8. सिपाही की माँ – मोहन राकेश


1. ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार हैं 

(A) भगत सिंह 

(B) दिनकर

(C) अज्ञेय

(D) मोहन राकेश

[उत्तर : (D)


2. मानक की माँ का क्या नाम है? 

(A) मुन्नी 

(B) विशनी

(C) चम्पा

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (B)


3. निम्नलिखित में कौन-सा मोहन राकेश द्वारा रचित पाटक नहीं है 

(A) आधे-अधूरे 

(B) लहरों के राजहंस

(C) पैर तले की जमीन

(D) आषाढ़ का एक दिन

[उत्तर : (C)


4. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है? 

(A) पेंशन लेने 

(B) सामान लेने

(C) राशन लेने 

(D) चिट्ठी लेने

[उत्तर : (D)


15. मुन्नी अपने भैया की चिट्ठी किस दिन आने की बात कहती है? 

(A) सोमवार 

(B) बुधवार

(C) मंगलवार 

(D) शनिवार 

(उत्तर : (C)


6. मानक के जल्दी वापस आने का इंतजार क्यों हो रहा था? 

(A) घर बनाने के लिए

(B) उसकी शादी के लिए

(C) कहीं घूमने के लिए

(D) बहन की शादी के लिए 

उत्तर : (D)


7. इसाई लड़कियाँ बिशनी के घर आकर क्या माँगती हैं? 

(A) दाल-चावल 

(B) कपड़े

(C) रुपये 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)


8. ‘तेरह दिन तक हम लोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे हैं’ किसने कहा? 

(A) कुंती 

(B) इसाई लड़की

(C) चौधरी 

(D) दीनू 

उत्तर : (B)


9. तारों के कड़े किस चीज के बने हैं? 

(A) मोती 

(B) सोना

(C) चाँदी 

(D) पीतल 

[उत्तर : (A)


10. मानक बिशनी से दूध की जगह क्या माँगता है? 

(A) खाना 

(B) पानी

(C) चाय. 

(D) मिठाई

[उत्तर : (B)]


11. मानक किस युद्ध में सिपाही बनकर लड़ने गया था? 

(A) प्रथम विश्वयुद्ध में

(B) द्वितीय विश्वयुद्ध में 

(C) कारगिल युद्ध में

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (B)|


12. बिशनी मानक को लड़ाई में क्यों भेजती है? वि. 

(A) मानक पहलवान था ।

(B) पैसा कमाने के उद्देश्य से

(C) बिशनी मानक को नहीं चाहती थी

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (B)


13. ‘अषाढ़ का एक दिन’ किसकी रचना है? . 

(A) नामवर सिंह 

(B) मलयज 

(C) मोहन राकेश 

(D) जगदीशचन्द्र माथुर

(उत्तर : (C)]


14. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है 

(A) रोज 

(B) सिपाही की माँ

(C) जूठन 

(D) शिक्षा 

(उत्तर : (B)|


15. मोहन राकेश ने हिंदी में एमए. कहाँ से किया? 

(A) ओरिएंटल कॉलेज, जालधरर

(B) ओरिएंटल कॉलेज, लाहौर 

(C) जी.बी. कॉलेज, दिल्ली 

(D) एस.आर. कॉलेज, जालंधर 

उत्तर : (A)


16. मोहन राकेश किस पत्रिका के संपादक रहे? 

(A) सरिता 

(B) सारिका

(C) स्मारिका 

(D) सहोदर 

[उत्तर : (B)]


9. प्रगीत और समाज -नामवर सिंह


1. ‘प्रगीत और समाज के लेखक हैं 

(A) बालकृष्ण भट्ट 

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) नामवर सिंह 

(D) उदय प्रकाश

[उत्तर : (C)]


2. प्रगीत कैसा काव्य है? 

(A) प्रबंध काव्य 

(B) गीत काव्य

(C) आत्मपरक काव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


3. नामवर सिंह का जन्म किस दिन हुआ? 

(A) 29 जुलाई, 1927 

(B) 28 जुलाई, 1927 

(C) 29 अगस्त, 1927

(D) 23 अगस्त, 1927

[उत्तर : (B)]


4. नामवर सिंह ने बी०ए० और एम.ए. की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की? 

(A) डी.यू. 

(B) जे.एन.यू. कार

(C) सी०सी.यू. 

(D) बी०एच० यू.

[उत्तर : (D)]


5. नामवर सिंह किस त्रैमासिक पत्रिका के संपादक रहे हैं? 

(A) आलोचना 

(B) समालोचना

(C) प्रयाग 

(D) प्रदीप 

[उत्तर : (A)]


6. नामवर सिंह को किस कृत को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला? 

(A) कलम खुद 

(B) छायावाद

(C) कविता के नए प्रतिमान

(D) पृथ्वीराजरासो की भाषा 

[उत्तर : (C)]


7. समाजशास्त्रीय विश्लेषण अथवा सामाजिक व्याख्या के लिए सबसे कठिन चुनौती किन कविताओं की ओर से मिलती है?

(A) प्रगीतधर्मी 

(B) समाजधर्मी

(C) व्यंग्य प्रधान 

(D) भक्ति प्रधान

[उत्तर : (A)]


8. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के काव्य सिद्धांत का आदर्श कौन-सा काव्य था? 

(A) मुक्तक काव्य

(B) प्रबंध काव्य

(C) गीति काव्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


9. ‘सहर्ष स्वीकारा है’ कविता के रचयिता का नाम बताइए। 

(A) नागार्जुन 

(B) त्रिलोचन

(C) मुक्तिबोध 

(D) केदारनाथ सिं

[उत्तर : (C)]


10. नागार्जुन के काव्य संसार के प्रगीत नायक का व्यक्तित्व किस प्रकार का है?

(A) मनमौजी 

(B) गंभीर

(C) कपटी 

(D) निष्कवच फक्कड़

(उत्तर : (D)]


11. कविता का इतिहास मुख्यतः किसका है? 

(A) प्रबंध काव्य 

(B) गीति काव्य

(C) प्रगीत मुक्तक 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


12. सच्चे अर्थों में प्रगीतात्मकता का आधार क्या है? 

(A) समाज के साथ व्यक्ति ।

(B) समाज से अलग व्यक्ति

(C) समाज का एक हिस्सा व्यक्ति

(D) समाज के विरुद्ध व्यक्ति 

[उत्तर : (D)]


13. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला? 

(A) कविता के नए प्रतिमान 

(B) बकलम खुद

(C) नई कहानी 

(D) छायावाद

[उत्तर : (A)]


14. प्रगीत और समाज क्या है?

(A) निबंध 

(B) आलोचना

(C) उपन्यास 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)]


15. नामवर सिंह के गुरु कौन थे? 

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) आचार्य चतुरसेन

[उत्तर : (A)]


10. जूठन – ओमप्रकाश वाल्मीकि


– 1. ‘जूठन ‘ क्या है? 

(A) रेखाचित्र 

(B) शब्द-चित्र

(C) कहानी 

(D) आत्म-कथा 

उत्तर : (D)]


2. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है 

(A) प्रगीत और समाज

(B) जूठन 

(C) सिपाही की माँ

(D) बातचीत

(उत्तर : (B)


4. ओमप्रकाश ने किस नाट्यशाला की स्थापना की? 

(A) मेघदूत 

(B) रंगशाला

(C) प्रेमचंद मंच

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


4. ‘जूठन’ के हेडमास्टर का क्या नाम है? 

(A) कालीचरण 

(B) कालीराम

(C) कालीकांत 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)]


5. ओमप्रकाश वाल्मीकि को निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार नहीं मिला है? 

(A) डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार

(B) परिवेश सम्मान

(C) जयश्री सम्मान

(D) भारत रत्न 

[उत्तर : (D)]


6. निम्नलिखित में से किस नाट्य संस्था की स्थापना ओमप्रकाश वाल्मीकि ने की?

(A) भारत मंडल 

(B) मेघदूत

(C) राजदूत 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (B)


7. स्कूल हेडमास्टर का नाम क्या था? 

(A) कालीराम 

(B) खुशीराम

(C) धनीराम 

(D) मनीराम

[उत्तर : (A)


8. तीसरे दिन लेखक को कक्षा में देखकर हेडमास्टर ने क्या किया? 

(A) उसे प्यार किया 

(B) उसे बरामदे में ला पटका

(C) उसे घर जाने को कहा

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)


9. लेखक को स्कूल में झाडू लगाते हुए किसने देख लिया? 

(A) माँ ने 

(B) भाई ने

(C) पिताजी ने 

(D) भाभी ने 

उत्तर : (C)


10. दस मवेशी वाले घर से साल भर में कितना अनाज. मिलता था? 

A) 20 सेर 

(B) 40 सेर

C) 23 से 

(D) 25 सेर 

उत्तर : (D)]


11. शादी-ब्याह के मौकों पर भी उन लोगों को खाने के लिए क्या मिलता था?

(A) मिठाई 

(B) स्वादिष्ट पकवान

(C) साधारण भोजन

(D) जूठन 

[उत्तर : (D)]


12. सुरेंद्र ने ऐसा क्या किया जिससे लेखक विचलित हो गया? ‘

(A) उसे बुरा-भला कहा . 

(B) उसे कोई पुरानी बात बताई।

(C) उनके घर के खाने की तारीफ की

(D) इनमें से कोई नहीं,

उत्तर : (C)]


13. ओमप्रकाश की आत्मकथा का क्या नाम है? 

(A) जूठन

(B) सदियों का संताप

(C) दलित साहित्य का सौंदर्य शास्त्र

(D) सलाम घुसपैठिए 

(उत्तर :-(A)


14. दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र किसकी कृति है? 

(A) मलयज 

(B) जे. कृष्णमूर्ति

(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(D) नामवर सिंह

[उत्तर : (C)]


15. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 

(B) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 

(C) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(D) कानपुर, उत्तर प्रदेश 

उत्तर : (A)]


16. ओमप्रकाश वाल्मीकि ने किस विश्वविद्यालय से एम०ए० किया? 

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय

(B) उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय

(C) श्रीनगर विश्वविद्यालय

(D) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 

[उत्तर : (C)]


11. हँसते हुए मेरा अकेलापन -बालकृष्ण भट्ट


1. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा की रचना है?

(A) निबंध डायरी

(B) डायरी

(C) लघु कथा 

उत्तर : (B)]


2. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किसकी कृति है? है।

(A) मलयज 

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) नामवर सिंह 

(D) जे. कृष्णमूर्ति

[उत्तर : (A)]


3. मलयज किस दौर के कवि हैं?

](A) नई कविता के प्रारंभिक दौर

(B) नई कविता के अंतिम दौर 

(C) नई कविता के मध्य

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


4. मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की? 

(A) रेल मंत्रलाय 

(B) वन मंत्रालय

(C) कृषि मंत्रालय

(D) बैंक 

उत्तर : (C)]


5. मलयज का जन्म किस सन में हुआ? 

(A) सन् 1945 

(B) सन् 1935

(C) सन् 1955. 

(D) सन् 1925

[उत्तर : (B)]


6. निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है? 

(A) रस सिद्धांत 

(B) भाषा विज्ञान

(C) कविता परिचय 

(D) कविता से साक्षात्कार 

[उत्तर : (D)]


7. मलयज मन कूड़ा किसे कहते हैं? 

(A) डायरी 

(B) संस्मरण

(C) आत्मकथा 

(D) रिपार्ताज

[उत्तर : (A)]


8. मलयज किस कर्म के बिना मानवीयता को अधूरी मानते हैं? 

(A) आत्मपरक कर्म

(B) रचनात्मक कर्म (C) श्रेयकर्म 

(D) प्रेयकर्म

[उत्तर : (B)]


9. मलयज का मूल नाम क्या था? 

(A) भरतजी श्रीवास्तव

(B) रामजी श्रीवास्तव 

(C) राम सक्सेना

(D) त्रिलोकी नाथ

[उत्तर : (A)]


10. पेड़ किसलिए काटे जा रहे थे? 

(A) घर बनाने के लिए

(B) ईंधन के लिए 

(C) बेचने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


11. ‘मैं संयत हूँ, ….. पानी ठंडा’ किसके लिए कहा है? 

(A) लेखक ने स्वयं अपने लिए

(B) अपने मित्र के लिए

(C) अपने पिता के लिए

(D) अपने परिचित के लिए: 

(उत्तर : (A)]


12. सपनों का सुहाना रंग किस प्रकार का हो गया है? 

(A) काला 

(B) लाल

(C) जर्द 

(D) हरा 

[उत्तर : (C)]


13. लेखक के विरुद्ध कौन साजिश कर रहा है? 

(A) अग्नि 

(B) पानी

(C) धरती 

(D) हवा 

(उत्तर : (D)]


14. सूचना केन्द्र में लेखक को कौन मिला? . 

(A) बलभद्र ठाकुर 

(B) बलभ्रद शर्मा

(C) बलभद्र मिश्र 

(D) बलभ्रद मेहता

उत्तर : (A)]


15. सेव बेचने वाली लड़की आयु कितनी थी? 

(A) दस-ग्यारह साल 

(B) सात-आठ साल

(C) सोलह-सत्रह साल

(D) बीस-इक्कीस साल

(उत्तर : (B)


12. तिरिछ -उदय प्रकाश


1. ‘तिरिछ’ के लेखक हैं

(A) मलयज 

(B) मोहन राकेश

(C) उदय प्रकाश 

(D) भगत सिंह

(उत्तर : (C)]


2. “तिरिछ’ क्या है? 

(A) अनिष्टकारी उपग्रह

(B) छिपकली प्रजाति का विषैला जीव 

(D) इनमें से कोई नहा।

[उत्तर : (B)|


3. ‘तिरिछ कहानी किस शैली में लिखी गयी है? 

(A) फंतासी शैली 

(B) पूर्वदीप्ति शैली

(C) आत्मकथात्मक शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)


4. उदय प्रकाश जी का जन्म कब हुआ था? 

(A) 2 जनवरी, 1952 

(B) 1 जनवरी, 1952 

(C) | जनवरी, 1942

(D) 2 जनवरी, 1942

[उत्तर : (B)]


5. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के संपादन विभाग में काम किया? 

(A) दिनमान 

(B) प्रदीप

(C) इंडिया टुडे 

(D) गीतिका

[उत्तर : (A)]


6. “तिरिछ’ किसका पर्याय बनकर उभरा है? 

(A) आतंक का 

(B) शांति का

(C) सद्भावना का

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)


7. निम्नलिखित में से कौन-सी उदय प्रकाश जी की कहानी नहीं है 

(A) दरियाई घोड़ा 

(B) पीली छतरी वाली लड़की

(C) मेंगोसिल 

(D) पूस की रात

(उत्तर : (D)


8. लेखक और उसकी माँ को पिताजी को लेकर क्या कोशिश रहती थी? 

(A) बिल्कुल न बोलें

(B) शहर कभी न जाएँ 

(C) अपनी दुनिया में सुख-चैन से रहें

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (C)]


9. लेखक को किसने बताया कि तिरिछ में काले नाग से सौ गुना ज्यादा जहर होता है? 

(B) भानू

(C) कानू 

(D) मीन 

[उत्तर : (A)


10. लेखक के पिताजी शहर क्यों गए थे? 

(A) सामान खरीदने के लिए

(B) किसी से मिलने के लिए

(C) इलाज करवाने के लिए

(D) अदालत में पेशी के लिए 

 [उत्तर : (D)]


11. लेखक के दुःस्वप्न के सबसे खतरनाक पात्र कौन थे?

(A) चमगादड़ और उल्लू

(B) हाथी और तिरिछ

(C) शेर और तिरिछ

(D) तिरिछ और बिल्ली

[उत्तर : (B)]


12. लेखक को सपने में क्या करने की आदत थी? 

(A) हिचकी लेने 

(B) खाँसने

(C) बोलने और चीखने,

(D) चलने

उत्तर : (C)]


13. खतरनाक सपनों में लेखक का सबसे बड़ा अस्त्र क्या था? 

(A) तलवार 

(B) ताली.

C) बंदूक 

(D) आवाज

[उत्तर : (D)


13. शिक्षा – जे. कृष्णमूर्ति


1. शिक्षा पाठ के रचयिता कौन हैं? 

(A) महात्मा गाँधी 

(B) विनोबा भावे

(C) जगदीशचन्द्र माथुर

(D) जे. कृष्णमूर्ति

[उत्तर : (D)]


 2. जे. कृष्णमूति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है? 

(A) संभाषण 

(B) निबंध

(C) संस्मरण 

(D) एकांकी।

उत्तर : (A)


3. बचपन में कैसे वातावरण में रहना आवश्यक है? 

(A) अनुशासित 

(B) स्वतंत्र

(C) दायित्वपूर्ण 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)|


4. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म किस दिन हुआ? 

(A) 12 मार्च, 1895

(B) 12 मई, 1896 

(C) 12 मई, 1895

(D) 17 मई, 1895

[उत्तर : (C)]


5. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है?

(A) जीवन को जीना 

(B) जीवन में उन्नति करना 

(C) जीवन को खुशी से जीना

(D) जीवन को समझना 

[उत्तर : (D)]


6. शिक्षा का क्या कार्य है? 

(A) धन की प्राप्ति में मदद करना

(B) कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण करने में मदद करना 

(C) संपूर्ण जीवन को प्रक्रिया को समझने में मदद करना ।

(D) खुशहाल जीवन जीने में मदद करना 

[उत्तर : (C)]


7. आप कब मेघावी नहीं हो सकते हैं? 

(A) प्रयास न करने पर

(B) गलत कार्य करने पर 

(C) खुश होने पर 

(D) भयभीत होने पर

उत्तर : (D)]


8. बचपन में ही हमारा किस प्रकार के वातावरण में रहना अत्यंत आवश्यक है?

(A) अनुशासनपूर्ण 

(B) स्वतंत्रतापूर्ण

(C) भयपूर्ण 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


9. साम्यवादी किससे लड़ रहा है? 

(A) पूँजीवादी 

(B) समाजवादी

(C) सत्तावादी 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)]


10. मानव के विचारों, संबंधों और प्रेम को कौन नष्ट कर देता है? 

(A) अपनापन 

(B) भय

(C) खुशी 

(D) उत्साह 

[उत्तर : (B)]


11. लेखक के अनुसार संपूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर हो रहा है? 

(A) नाश की ओर

(B) विकास की ओर 

(C) प्रतिस्पर्धा की ओर

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


12. मेघा कहाँ नहीं हो सकती है? 

(A) जहाँ अनुशासन हो

(B) जहाँ स्वतंत्रता हो ।

(C) जहाँ भय हो 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


13. जे. कृष्णमूर्ति का निधन इनमें से किस स्थान पर हुआ? 

(A) कैलिफोर्निया 

(B) अमेरिका

(C) भारत 

(D) इंग्लैंड

उत्तर : (A)]


14. लीडबेटर जे. कृष्णमूर्ति में किसका रूप देखते थे? 

(A) शिक्षक 

(B) विश्व शिक्षक

(C) भारत शिक्षक 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (B)]


पद्य-खंड 

1.कड़बक – मलिक मुहम्मद जायसी


1. इनमें से ‘प्रेम की पीर के कवि हैं? 

(A) जायसी 

(B) नाभादास

(C) सूरदास 

(D) कबीरदास

[उत्तर : (A)]


2. ‘कड़बक’ के कवि हैं । 

(A) नाभादास 

(B) कबीरदास

(C) जायसी 

(D) भूषण

(उत्तर : (C)]


3. मलिक मुहम्मद जायसी 

(A) सूफी कवि हैं 

(B) भक्त कवि हैं

(C) शृंगारिक कवि हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


3. ‘पद्मावत’ के कवि हैं 

(A) नाभादास 

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) नन्ददास 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)] 


5. मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं? 

(A) प्रेममार्गी 

(B) ज्ञानमार्गी

(C) राममार्गी को

(D) कृष्णमार्गी

(उत्तर : (B)]


6. जायसी हिन्दी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे? 

(A) प्रेममार्गी शाखा

(B) ज्ञानमार्गी शाखा 

(C) सगुण भक्ति काव्य

(D) रामभक्ति शाखा

(उत्तर : (A)


7. जायसी का जन्म 1492 ई० में किस गाँव में हुआ?. 

(A) अमेठी में 

(B) जायस नामक गाँव में

(C) मध्यप्रदेश के एक गाँव में

(D) गुजरात के एक गाँव में 

(उत्तर : (B)


8. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जायसी की नहीं है?

(A) पद्मावत 

(B) अखरावट

(C) कामायनी 

(D) आखिरी कलाम

(उत्तर : (C)


9. ‘फूल मरै पै मरै न वासु’ का क्या तात्पर्य है? 

(A) फूल के मुरझाते ही सुगंध समाप्त हो जाता है.

(B) फूल क्षणिक है लेकिन उसका सुगंध शाश्वत है

(C) मनुष्य मर जाता है पर उसका कर्म रहता ही है।

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : (A)]


10. जायसी कवियों में किस भाँति महत्वपूर्ण हैं? 

(A) चन्द्रमा की भाँति

(B) शुक्र तारे की भाँति 

(C) सूर्य की भाँति

(D) शीशे की भाँति

उत्तर : (B)]


11: जायसी का काव्य किस प्रकार गंभीर एवं व्यापक है? 

(A) नदी की भाँति 

(B) सरोवर की भाँति

(C) कुएँ की भाँति 

(D) समुद्र की भाँति

उत्तर : (D)


12. जायसी ने रत्नसेन व पदमावती की कथा को किस प्रकार जोड़ा है? 

(A) रक्त रूप लेई द्वारा

(B) प्रेम द्वारा

(C) श्रद्धा द्वारा 

(D) भक्ति द्वारा

उत्तर : (A)


13. जायसी ने रत्नसेन व पद्मावती की कथा को किसके द्वारा सींचा? 

(A) जल से 

(B) गंगाजल से

(C) अपने आँसुओं से

(D) यमुना के जल से

उतर : (C)


14. जायसी के काव्य की भाषा कौन-सी थी? 

(A) ब्रज 

(B) खड़ी बोली

(C) अरबी 

(D) अवधी 

(उत्तर : (D)]


15. जायसी के काव्य का मुख्य रस क्या है ? 

(A) श्रृंगार रंस 

(B) वात्सल्य रस

(C) रौद्र रस 

(D) भयानक

[उत्तर : (A)]


16. जायसी स्वयं को किस दोष से युक्त होने पर भी गुणवान मानते हैं? 

(A) श्रव्य दोष 

(B) नेत्रं दो

(C) अंग दोष 

(D) जिह्वा दोष

[उत्तर : (B)]


2. पद  -सूरदास


1. सूरदास किस भाषा के कवि हैं? 

(A) संस्कृतं 

(B) ब्रजभाषा

(C) अवधी 

(D) मैथिली 

उत्तर : (B)]


 2. सूरदास किस धारा के कवि हैं? 

(A) कृष्णश्रयी 

(B) रामाश्रयी

(C) शैव्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)


3. प्रस्तुत प्रथम पद में कृष्णा को किसकी सूचना दी जा रही है? 

(A) दोपहर होने की 

(B) रात्रि होने की

(C) भोर होने की

(D) किसी की भी नहीं

(उत्तर : (C)


4. सूरदास को किस चीज की भुख है? 

(A) प्रेम की 

(B) कृष्ण के जूठन की

(c) काव्य रचना की 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


5. सूरदास किस मुगल शासक के समकालीन थे? 

(A) शाहजहाँ 

(B) आरंगजेब

(C) अकबर 

(D) बाबर 

उत्तर : (C)


6. सूरदास के दीघा गुरु कौन थे? 

(A) नन्ददास 

(B) नाभादास

(C) बल्लभाचार्य 

(D) रामानन्द 

[उत्तर : (C)]


7. निम्न में से कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है?

(A) सूरसागर 

(B) सतसई

(C) सूरसारावली 

(D) साहित्य लहरी

[उत्तर : (B)]


8. ‘कँवल कुसुम फूले’, ‘नर नारी’, ‘सूर-स्याम’ में कौन-सा अलंकार है? 

(A) अनुप्रास 

(B) उपमा

(C) रूपक 

(D) यमक 

[उत्तर : (A)]


9. प्रथम पद में गायें किस ओर दौड़ती हैं? 

(A) बाड़े की ओर 

(B) खेतों की ओर

(C) घरों की ओर

(D) जंगल की ओर

[उत्तर : (A)]


10. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘धरनि’ का पर्यायवाची नहीं है? 

(A) पृथ्वी 

(B) धरती

(C) भू 

(D) भानु 

[उत्तर : (D)]


11. ‘कछुक खात कछुक धरनि गिरावत छवि निरखति नंद-रनियाँ’ में कौन-सा अलंकार है?

(A) उपमा 

(B) अनुप्रास

(C) यमक 

(D) रूपक

[उत्तर : (B)]


12. निम्नलिखित में से कौन-सा कवि अष्टछाप का नहीं है? 

(A) सूरदास 

(B) कुम्भनदास

(C) कृष्णदास 

(D) जायसी 

[उत्तर : (D)]


13. कृष्ण कहाँ बैठकर भोजन कर रहे हैं? 

(A) नंद की गोद में

(B) यशोदा की गोद में 

(C) कदंब के पेड़ पर

(D) यमुना के किनारे

[उत्तर : (A)]


14. सूदरदास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि हैं? 

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल 

(D), आधुनिक काल

(उत्तर : (B)]


15. सूरदास का जन्म रूमकता नामक गाँव में किस सन में हुआ? 

(A) 1478 ई. 

(B) 1487 ई.

(C) 1370 ई. 

(D) 1748 ई.

 [उत्तर : (A)]


16. सूरदास के काव्य की भाषा कौन-सी है? 

(A) अवधी 

(B) पाली-प्राकृत

(C) अपभ्रंश 

(D) ब्रज भाषा

[उत्तर : (D)]


17. सूरदास के काव्य में किस रस का प्रयोग हुआ है? 

(A) वात्सल्य 

(B) श्रृंगार

(C) रौद्र रूप 

(D) भयानक रस

[उत्तर : (A)]


3. पद -तुलसीदास


1. तुलसीदास का बचपन का नाम क्या था? 

(A) रामबोला 

(B) श्यामबोला

 (C) हरिबोला 

(D) शिवबोला 

[उत्तर : (A)]


2. रामचरित मानस किसकी कृति है? 

(A) सूरदास 

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास 

(D) नाभादास

[उत्तर : (B)


3. तुलसीदास किस शाखा के कवि हैं? 

(A) राममार्गी 

(B) कृष्णमार्गी जाना 

(D) प्रेममार्गी 

उत्तर : (A)]


4. तुलसी को किस वस्तु की भूख है ? 

(A) धन की 

(B) यश की

(C) भक्ति की 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


5. तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है? 

(A) अवधी

(B) ब्रजबोली

(C) मैथिली 

(D) खड़ीबोली

[उत्तर : (A)]


6. तुलसीदास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि हैं? 

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

[उत्तर : (B)]


7. तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ?.. 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) मध्य प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) गुजरात

[उत्तर : (A)


8. तुलसीदास का सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य कौन-सा है? . 

(A) कामायनी 

(B) उर्वशी

(C) रामचरितमानस 

(D) साकेत

[उत्तर : (C)


9. तलसीदास का महाकाव्य ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में रचा गया। 

(A) ब्रज 

(B) अवधी

(C) खड़ी बोली 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)


10. तुलसी ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है? 

(A) भगवान शिव की

(B) गणेश जी की 

(C) सीता जी की 

(D) ब्रह्मा जी की

[उत्तर : (C)]


11. तुलसीदास ने प्रथम पद में ‘अंब’ संबोधन किसके लिए प्रयक्त किया है? 

(A) स्वयं के लिए 

(B) माँ अंब के लिए 

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (C)


12. तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है? 

(A) राम की दासी (सीता) के दास के रूप में

(B) रामभक्त के रूप में

(C) महाकवि के रूप में

(D) दीन के रूप में 

उत्तर : (A)


13. तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है? 

(A) भक्ति रस 

(B) वात्सल्य रस

(C) श्रृंगार रस 

(D) रौद्र रस 

[उत्तर : (A)


14. दूसरे पद में भीख माँगते भिखारी के रूप में किसका परिचय दिया गया है।

(A) तुलसीदास का 

(B) भगवान श्रीराम का है

(C) सीता जी का 

(D) लक्ष्मण का

(उत्तर : (A)]


15. गहुँक अंब अवसर पाई’ यह ‘अंव.’ संबोधन किसके लिए है?

(A) अंजनी के लिए

(B) सीता के लिए

(C) राधा के लिए 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)


16. दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है ? 

(A) भिखारी के रूप में

(B) दाता के रूप में

(C) निर्बल के रूप में

(D) बलवान के रूप में

[उत्तर : (A)]


4.छप्पय – नाभादास


1. नाभादास के दीक्षा गुरु कौन थे? 

(A) नरहरिदास 

(B) स्वामी अग्रदास

(C) वल्लभाचार्य 

(D) रामानुजाचार्य

[उत्तर : (B)


2. नाभादास किसके शिष्य थे? . 

(A) नन्ददास के 

(B) कबीरदास के

(C) अग्रदास के 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)]


3. ‘भक्तमाल’ किसकी रचना है? 

(B) कबीरदास

(C) सूरदास 

(D) तुलसीदास

(उत्तर : (A)


4. नाभादास किसके समकालीन थे? 

(A) सूरदास 

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)


5. नाभादास किस धारा के कवि थे? 

(A) निर्गुण धारा 

(B) सगुणधारा

(C) सगुणोपासक रामभक्त धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)]


6. नाभादास के अनुसारं किसकी कविता को सुनकर कवि सिर झुका लेते हैं?

(A) सूरदास की 

(B) तुलसीदास की

(C) कबीरदास की

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)


7. नाभादास का उदय हिन्दी साहित्य के किस काल में हुआ? 

(A) आदिकाल 

(B) भवितकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल

(उत्तर : (B)]


8. नाभादास ने जाति-पाँति एवं वर्णाश्रम का खण्डन किस कवि के छप्पय में किया है?

(A) सूरदास 

(B) बिहारी

(C) कबीर 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


9. ‘सूर कवित्त सुनि कौन कवि’ में कौन-सा अंलकार है? 

(A) अनुप्रास 

(B) यमक

(C) रूपक 

(D) उपमा 

[उत्तर : (A)]


10. कबीर किसमें भेद नहीं करते? 

(A) गोरे-काले में 

(B) हिन्दू-मुसलमान में

(C) अच्छे-बुरे में 

(D) अमीर-गरीब में

उत्तर : (B)]


11. निम्न में से कौन-सी रचना नाभादास की है? 

(A) भक्तकाल

(B) सूरसागर 

(C) बिहारी सतसई

(D) बीजक

[उत्तर : (A)]


12. संपूर्ण भक्तमाल में किस छंद की व्यंजना है? 

(A) दोहा 

(B) चौपाई

(C) कवित्त 

(D) छप्पय 

[उत्तर : (D)]


13. सूर के कवित्त को सुनकर सभी क्या करते हैं? 

(A) प्रशंसापूर्वक सिर हिलाते हैं

(B) दुखी हो जाते हैं

(C) शुद्ध अंतःकरण से गाने लगते हैं

(D) भाव विभोर हो जाते हैं। 

[उत्तर : (A)]


14. छप्पय कितनी पंक्तियों का छंद होता है? 

(A) चार 

(B) पाँच

(C) छह 

(D) सात 

[उत्तर : (C)]


5. कवित्त – भूषण


1. ‘कवित्त’ के कवि हैं 

(A) भूषण 

(B) कबीर

(C) सूरदास 

(D) नाभादास

[उत्तर : (A)]


2. कवित्त के प्रथम पद में कौन-सा रस है? 

(A) श्रृंगार रस 

(B) वीर रस

(C) वीभत्स रस 

(D) करुण रस

(उत्तर : (B)]


3. कवित्त रस के द्वितीय पद में किस रस की अभिव्यंजना हुई है? 

(A) शृंगार रस की 

(B) करुण रस की

(C) वीभत्स रस की

(D) वीर रस की

उत्तर : (C)


4. भूषण ने मुख्यतः किस भाषा में रचना की? 

(A) अवधी 

(B) खड़ी बोली

(C) ब्रजभाषा

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C))


5. भूषण ने समुद्राग्नि से किसकी तुलना की है? 

(A) शिवाजी की 

(B) छत्रसाल की 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


6. छत्रसाल की तलवार ने कौन-सा रूप धारण कर रखा है? 

(A) भयंकर रूप 

(B) मधुर रूप

(C) रौद्र रूप 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


7. भूषण के प्रथम छंद में निम्न में से कौन-सा रस है? 

(A) शांत रस 

(B) शृंगार रस

(C) भक्ति रस

(D) वीर रस 

[उत्तर : (D)


8. भूषण के द्वितीय छंद में निम्न में से किस रस की अभिव्यंजना हुई है?

(A) शांत रस 

(B) वीर रस

(C) रौद्र रस 

(D) भक्ति रस

[उत्तर : (C)]


9. प्रलै-भानु, तम. तोम में कौन-सा अलंकार है? 

(A) रूपक 

(B) उपमा

(C) यमक 

(D) अनुप्रास

[उत्तर : (A)]


10. छत्रसाल की तलवार काली देवी को क्या प्रदान कर रही है?” 

(A) सुबह का नाश्ता

(B) प्रसाद

(C) गहने 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)


11. निम्न में से ‘तम’ का पर्यायवाची लिखें। 

(A) सुरेन्द्र 

(B) देवेन्द्र

(C) सुरपति 

(D) तिमिर 

उत्तर : (D)


12. ‘लागति लपकि कंठ-बैरिन के नागिन सी’ में कौन-सा अंलकार है ? 

(A) रूपक 

(B) श्ले ष

(C) उपमा 

(D) अनुप्रास 

उत्तर : (D)


13. भूषण रीति-काव्य की किस धारा के कवि हैं? 

(A) रीतिमुक्त धारा के

(B) रीतियुक्त धारा के 

(C) सगुण धारा के

(D) निर्गुण धारा के

उत्तर : (A)


14. महाकवि भूषण हिन्दी साहित्य के लिए किस काल के कवि थे? 

(A) आदिकालं 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल 

।D) आधुनिक काल

[उत्तर : (C)


15. निम्न में से कौन-सी रचना भूषण की है? 

(A) शिवराजभूषण

(B) साकेत

(C) उर्वशी 

(D) कामायनी

(उत्तर : (A)


6. तुमुल कोलाहल कलह में – जयशंकर प्रसाद


1. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ किसकी रचना है? 

(A) दिनकर

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) अज्ञेय 

(D) रघुवीर सहाय

उत्तर : (C)]


2. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि हैं? 

(A) छायावाद 

(B) प्रयोगवाद

(C) यथार्थवाद 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)


3. जयशंकर प्रसाद हिन्दी साहित्य के किस काल से संबंधित थे? 

(A) आदिकाल 

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिककाल

[उत्तर : (D)]


4. निम्न में से कौन-सी रचना प्रसाद की नहीं है? 

(A) चित्रधार 

(B) झरना

(C) आँसू 

(D) साकेत 

उत्तर : (D)


5. ‘तुमुल कोलाहल कलह में प्रसाद की किस रचना से ली गयी है? 

(A) कामायनी

(B) झरना

(C) आँसू 

(D) चित्रधार 

[उत्तर : (A)


6. मैं उषा सी ज्योति में कौन-सा अंलकार है?

(A) यमक 

(B) श्लेष

(C) उपमा 

(D) अनुप्रास

[उत्तर : (C)]


7. ‘सजल जलजात’ में कौन-सा अलंकार है? 

(A) उपमा 

(B) रूपक

(C) श्लेष 

(D) यमक 

उत्तर : (B)


8. सजल जलजात का क्या अर्थ है? । 

(A) जल से भरा हुआ

(B) रस से भरा कमल

(C) रस से भरा करुणा युक्त कम

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : (C)


9. निम्न में से कौन-सा उपन्यास जयशंकर प्रसाद का नहीं है? 

(A) कंकाल 

(B) तितली

(C) इरावती 

(D) गुनाहीं का देवता

[उत्तर : (D)


10. जयशंकर प्रसाद ने किस भाषा में काव्य रचना की है? 

(A) ब्रज 

(B) अवधी

(C) खड़ी बोली 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


11. ‘तुमुल कोलाहल कलह में कमायनी के किस सर्ग से ली गयी है? 

(A) श्रद्धा 

(B) इड़ा

(C) निर्वेद

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)


12. कुसुम विकसित प्रात में कौन-सा अलंकार है? 

(A) रूपक 

(B) उपमा

(C) श्लेष 

(D) अनुप्रास

उत्तर : (A)


13. चातकी किसके लिए तरसती 

(A) चालक के लिए

(B) स्वाति नक्षत्र की पहली बूंद के लिए

(C) प्रसाद की कविता के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (B)]


14. मनुष्य का शरीर क्यों थक जाता है?

(A) अधिक काम करने से

(B) मन की चंचलता से 

(C) अधिक निद्रा से

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (B)]


15. चातकी किसके लिए तरसती है? 

(A) एक छोटी-सी बूंद के लिए

(B) प्रिय मिलन के लिए 

(C) चुगा के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


7. पुत्र वियोग -सुभद्रा कुमारी चौहान


1. ‘पुत्र-वियोग’ किसकी रचना है? 

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) रघुवीर सहाय

(C) अज्ञेय 

(D) अशोक वाजपेयी

[उत्तर : (A)]


2. सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन-सी है? 

(A) प्यारे नन्हें बेटे को

(B) पुत्र-वियोग

(C) हार-जीत 

[उत्तर : (B)]


3. सुभद्रा कुमारी चौहान का खिलौना क्या है? 

(A) उसका पुत्र 

(B) उसकी गाडी

(C) उसकी गाय 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


4. कवयित्री स्वयं को असहाय क्यों कहती है? 

(A) निर्धनता के कारण

(B) पति वियोग के कारण 

(C) पुत्र-वियोग के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


5. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

(A) 4 अगस्त, 1904 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 

(B) 16 अगस्त, 1905 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(C) 16 अक्टूबर, 1904 फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश 

(D) 16 अक्टूबर, 1924, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

[उत्तर : (B)]


6. माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है? 

(A) धन नष्ट हो जाने पर

(B) पुत्र की मृत्यु पर 

(C) पति की मृत्यु पर

(D) पिता की मुत्यु पर

[उत्तर : (B)]


7. सुभद्रा कुमारी चौहान अपनी पढ़ाई छोड़कर किस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने लगी।

(A) दिल्ली चलो आंदोलन

(B) भारत छोड़ो आंदोलन

(C) देश में व्याप्त गरीबी दूर करने

(D) असहयोग आंदोलन 

उत्तर : (D)]


8. सुभद्रा कुमारी चौहान को किस पार्टी का एम०एल०ए. चुना गया था? 

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) काँग्रेस पाटी 

(C) समाजवादी पार्टी

(D) लोकदल पार्टी

(उत्तर : (B)


9. निम्नलिखित में से कौन-सा संग्रह सुभद्रा कमारी चौहान द्वारा रचित है? 

(A) अनमोल कोष 

(B) बिखरे मोती

(C) अनमोल निधि 

(D) मुकुल 

(उत्तर : (D)


10. सभद्रा कुमारी चौहान किस वर्ग की कवयित्री मानी जाती हैं? 

(A) भक्ति भावं धारा

(B) कटु यथार्थवांद धारा

(C) राष्ट्रीय भाव धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


11. काव्यांश में कवयित्री ने अपने असामयिक मृत पुत्र के लिए किस शब्द का प्रयोग नहीं किया है? (

A) छौना 

(B) अनमोल रतन

(C) खिलौना 

(D) खोया धन 

[उत्तर : (B)]


12. कवयित्री का जीवन सूना-सूना क्यों हो गया है? 

(A) उसका पुत्र असमय मर गया है ।

(B) उसका पति उससे बहुत दूर गया है।

(C) स्वाधीनता संघर्ष में भाग लेने के कारण उसे जेल में डाल दिया। गया है।

(D) वह अपने से अलग-थलग पड़ गयी है।

[उत्तर : (A)


 8.उषा – शमशेर बहादुर सिंह


1. ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है 

(A) 1950

(D) 1954

(C) 1952


2. शमशेर बहादुर सिंह की कविता है 

(A) पत्र-वियोग 

(B) हार-जीत

(C) उषा

(D) तमल कोलाहल कलह में 

[उत्तर : (C)]


3. प्रातःकाल का नभ कैसा था? 

(A) धुंधला

(B) नीले राख के समान

(C) लाल कमल के समान

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


4. उषा का जादू कब टूट जाता है? 

(A) अंधेरा होने पर

(B) सूर्योदय होने पर

(C) दोपहर में 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)


5. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब और कहाँ हआ था? 

(A) 13 जनवरी 1911, गढ़वाल, उत्तराखंड

(B) 23 जुलाई 1911. राँची, झारखंड

(C) 13 जनवरी 1911, देहरादून, उत्तराखंड

(D) 13 जनवरी 1923, कुमायूँ, उत्तराखंड 

उत्तर : (C)]


6. शमशेर बहादुर सिंह ने निम्नलिखित में से किस स्थान से बी०ए० किया? 

(A) इलाहाबाद 

(B) देहरादून

(C) गढ़बाल 

(D) कुमायूँ 

उत्तर : (A)]


7. शमशेर बहादुर सिंह ने निम्नलिखित में से किस कोष का संपादन कार्य किया?

(A) उर्दू-अंग्रेजी कोष

(B) हिन्दी-अंग्रेजी कोष 

(C) हिन्दी-साहित्य कोष

(D) उर्दू-हिन्दी कोष

(उत्तर : (D)]


8. शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई? 

(A) पहला सप्तक 

(B) दूसरा सप्तक

(C) तीसरा सप्तक 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


9. शमशेर बहादुर सिंह का संबंध किस विश्वविद्यालय से रहा है? 

(A) विक्रम विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद

(C) कुमायूँ विश्वविद्यालय, कुमायूँ

(D) गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड 

[उत्तर : (A)


10. शमशेर बहादुर सिंह निम्नलिखित में से किस साहित्यकार के समकालीन थे?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) प्रेमचंद 

(C) रसखान 

(D) नागार्जुन

[उत्तर : (D)


11. ‘उषा’ कविता में प्रात:कालीन नभ को निम्नलिखित में से किसके समान बताया गया है?

(A) नीले सागर के समान

(B) नीले शंख के समान

(C) नीली चादर के समान 

(D) नीली और सफेद धब्बेदार चादर के समान

उत्तर : (B)


12. ‘उषा का जादू’ निम्नलिखित में से कब टूटने लगता है? 

(A) सूर्योदय होने पर

(B) सूर्य ग्रहण लगने पर 

(C) सूर्यास्त होने पर

(D) चाँद के छिप जाने पर

(उत्तर : (A)


13. प्रातःकालीन नभ का सौंदर्य क्यों बढ़ गया है? 

(A) क्योंकि अभी चाँद चमक रहा है।

(B) क्योंकि चन्द्रमा में ग्रहण लगा हुआ है।

(C) क्योंकि पूरब की दिशा में इन्द्रधनुष निकल आया है।

(D) क्योंकि सूर्योदय के पहले की लालिमा और आकाश की नीलिमा अदभुत रंग बना रही है। 

[उत्तर : (D)]


9. जन-जन का चेहरा एक – गजानन माधव मुक्तिबोध


1. मुक्तिबोध का जन्म-स्थल है । 

(A) बिहार 

(B) दिल्ली

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) पंजाब 

उत्तर : (C)


2. मुक्तिबोध की कविता है । 

(A) गाँव का घर 

(B) जन-जन का चेहरा एक

(C) उषा 

(D) पुत्र-वियोग

[उत्तर : (B)]


2. मुक्तिबोध ने सितारा किसे कहा है ? 

(A) जनता को 

(B) आकाश के तारे को

(C) नेता को 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


4. ज्वाला कहाँ से उठती है? 

(A) ज्वालामुखी से 

(B) जनता से

(C) आग से 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


5. आज जनता किससे आतंकित है? 

(A) सरकारी तंत्र से 

(B) सामांतवादी व्यवस्था से

(C) पूँजीवादी व्यवस्था से

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


6. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब और कहाँ हुआ? 

(A) 13 नवंबर 1917, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

(B) 15 नवंबर 1927, जबलपुर, मध्य प्रदेश

(C) 23 नवंबर 1907, इंदौर, मध्य प्रदेश

(D) 3 नवंबर 1917, भोपाल, मध्य प्रदेश 

[उत्तर : (A)


7. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय से मुक्तिबोध ने एम०ए० किया?

(A) जबलपर विश्वविद्यालय

(B) भोपाल विश्वविद्यालय

(C) नागपुर विश्वविद्यालय

(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय 

[उत्तर : (C)]


8. मुक्तिबोध ने नागपुर से निकलने वाले किस पत्र का संपादन किया? 

(A) युवा खून 

(B) नया खून 

(C) बहता खून 

(D) गर्म खून 

[उत्तर : (B)]


9. मुक्तिबोध ने नागपुर के प्रकाशन तथा सचूना विभाग में किस रूप में नौकरी की?

(A) संपादक के रूप में 

(B) पत्रकार के रूप में 

(C) संवाददाता के रूप में

(D) प्रूफरीडर के रूप में

[उत्तर : (B)]


10. मुक्तिबोध ने कब से दिग्विजय महविद्यालय में प्राध्यापक पद पर काम करना शुरू किया? 

(A) सन् 1957 से 

(B) सन् 1956 से

(C) सन् 1960 से 

(D) सन् 1958 से 

[उत्तर : (D)]


11. मुक्तिबोध के कविता संग्रह का नाम है 

(A) चाँद का मुँह सीधा है

(B) सूरज का मुँह टेढ़ा है । 

(C) सूरज का मुँह खुला है

(D) चाँद का मुँह टेढ़ा है

[उत्तर : (D)]


12. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मुक्तिबोध का नहीं है? । 

(A) लोग भूल गए हैं” 

(B) सतह से उठता आदमी ने को

(C) काठ का सपना

(D) एक साहित्यिक की डायरी 

उत्तर : (A)]


13. निम्नलिखित कवियों में मुक्तिबोध का समकालीन कौन नहीं है 

(A) अज्ञेय 

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) गिरिजा कुमार माथुर

(D) भरतभूषण अग्रवाल

[उत्तर : (B)]


10. अधिनायक – रघुवीर सहाय


1. ‘अधिनायक’ किस कवि की रचना है? 

(A) रघुवीर सहाय 

(B) मुक्तिबोध

(C) अज्ञेय 

(D) नागार्जुन 

[उत्तर : (A)]


2. रघुवीर सहाय की कविता है , 

(A) जन-जन का चेहरा एक

(B) अधिनायक

(C) गाँव का घर 

(D) पुत्र-वियोग

[उत्तर : (B)]


3. हरघरना कौन है? 

(A) एक चरवाहा 

(B) घर का नौकर

(C) एक आम आदमी

(D) गाँव का मुखिया

[उत्तर : (C)]


4. अधिनायक कौन है?

(A) सत्ताधारी वर्ग 

(B) विपक्षी दल

(C) सरकारी सेवक

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)


5. अधिनायक कैसी कविता है? 

(A) समकालीन सामाजिक व्यवस्था पर व्यंग्य कविता

(B) समकालीन राजनीति पर व्यंग्य कविता

(C) सरकारी तंत्र पर व्यंग्य कविता

(D) इनमें से कोई नहीं 

(उत्तर : (B)]


6. रघुवीर सहाय का जन्म कब और कहाँ हुआ था? 

(A) 9 दिसम्बर 1929, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(B) 29 दिसम्बर 1919, कानपुर, उत्तर प्रदेश

(C) 19 दिसम्बर 1939. इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(D) 10 दिसम्बर 1909, आगरा, उत्तर प्रदेश 

उत्तर : (A)


7. रघुवीर सहाय ने किस विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एम०ए०) किया? 

(A) आगरा विश्वविद्यालय, आगरा

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद

(C) कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर

(D) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ 

उत्तर : (D)]


8. रघुवीर सहाय नई दिल्ली से निकलने वाले किस अखवार के प्रधान संपादक थे?

(A) हिंदुस्तान टाइम्स

(B) नवभारत टाइम्स

(C) टाइम्स ऑफ इंडिया

(D) जनसत्ता 

उत्तर : (B)


9. रघुवीर सहाय किस सप्तक में एक कवि के रूप में शामिल हुए? 

(A) तीसरा सप्तक 

(B) चौथा सप्तक 

(C) पहला सप्तक

(D) दूसरा सप्तक

[उत्तर : (D)]


10. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रघुवीर सहाय की नहीं है? 

(A) आत्महत्या के विरुद्ध

(B) चाँद का मुँह टेढ़ा है।

(C) लोग भूल गए हैं

(D) कुछ पते कुछ चिट्ठियाँ 

[उत्तर : (13)]


11. रघुवरी सहाय की किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?

(A) सीढ़ियों पर धूप में

(B) जल्दी-जल्दी हँसो

(C) दिल्ली मेरा परदेश

(D) लोग भूल गए हैं

[उत्तर : (D)]


12. रघुवीर सहाय बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध के एक प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण कवि तथा “……” हैं।

(A) पत्रकार

(C) आलोचक 

(D) संगीतकार 

[उत्तर : (A)]


11. प्यारे नन्हें बेटे को – विनोद कुमार शुक्ल


1. विनोद कुमार शुक्ल की कविता है 

(A) प्यारे नन्हे बेटे को

(B) पुत्र-वियोग 

(C) गाँव का घर 

(D) अधिनायक

[उत्तर : (A)


2. ‘प्यारे नन्हे बेटे को’ कविता में लोहा किसका प्रतीक है? 

(A) बन्दूक का कर

(B) मशीन का

(C) कर्म का 

(D) धर्म का 

उत्तर : (C)]


3. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता किस शैली में लिखी गयी है? 

(A) वार्तालाप शैली

(B) व्यंग्यात्मक शैली 

(C) प्रतीकात्मक शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

(उत्तर : (A)]


4. विनोद कुमार शक्ल का जन्म कब और कहाँ हुआ था? 

(A) 11 जनवरी 1937, राजनांदगाँव, रायपुर

(B) 21 जनवरी 1947, रायपुर, छत्तीसगढ़

(C) 1 जनवरी 1937, राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़

(D) 31 जनवरी 1927, भिलाई, छत्तीसगढ़ 

[उत्तर : (C)


5. विनोद कुमार शुक्ल किस विश्वविद्यालय में एसोशिएट प्रोफेसर रहे हैं? 

(A) इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय

(B) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय

(C) गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय

(D) नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय 

[उत्तर : (A)]


6. विनोद कुमर शुक्ल निराला सृजनपीठ में जून 1994 से जून 1996 तक निम्नलिखित में से किस पद पर रहे?

(A) मुख्य साहित्यकार

(B) मुख्य सलाहकार

(C) मख्य संयोजक 

(D) अतिथि साहित्यकार

[उत्तर : (D)]


7. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार/सम्मान विनोद कुमार शुक्ल को नहीं प्रदान किया गया है

(A) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार

(B) पहल सम्मान 

(C) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(D) दयानंद मोदी कवि शेखर सम्मान

[उत्तर : (B)]


8. निम्नलिखित में से विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह कौन-सा है?

(A) लगभग जयहिंद

(B) सबकुछ होना बचा रहेगा

(C) अतिरिक्त नहीं

(D) वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह 

[उत्तर : (A)]


9. निम्नलिखित में कौन-सा उपन्यास विनोद कुमर शुक्ल द्वारा लिखित है? 

(A) पेड़ पर कमरा

(B) अजाशत्रु

(C) महाविद्यालय

(D) दीवार में एक खिड़की रहती थी 

[उत्तर : (D)]


10. विनोद कुमार शुक्ल द्वारा लिखित निम्नलिखित में से किस उपन्यास पर फिल्म निर्माण किया गया है?

(A) खिलेगा तो देखेंगे

(B) नौकर की कमीज 

(C) दीवार में एक खिड़की रहती थी

(D) इनमें से कोई नहीं 

[उत्तर : (B)]


11. विनोद कुमार शुक्ल की रचना ‘महाविद्यालय’ साहित्य की किस विधा का संगह है?

(A) कविता संग्रह

(B) नाटक संग्रह 

(C) कहानी संग्रह

(D) चुटकुलों का संग्रह

[उत्तर : (C)]


12. हार-जीत – अशोक वाजपेयी


1. अशोक वाजपेयी की कविता है 

(A) अधिनायक 

(B) हार-जीत

(C) गाँव का घर

(D) पुत्र-वियोग 

[उत्तर : (B)]


2. उत्सव कौन मना रहे हैं? 

(A) आम जनता 

(B) शासक वर्ग

(C) विपक्षी दल 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (B)]


3. हार-जीत कैसी कविता है? 

(A) गद्य कविता 

(B) व्यंग्य कविता

(C) अकविता 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


4. हार-जीत कविता में किसका प्रश्न उठाया गया है? 

(A) हार का 

(B) जीत का

(C) हार और जीत का

 (D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)]


5. अशोक वाजपेयी का जन्म कब और कहाँ हुआ था? 

(A) 16 जनवरी 1945, सागर, मध्य प्रदेश 

(B) 26 जनवरी 1940, विलासपुर, छत्तीसगढ़

(C) 16 जनवरी 1941, दुर्ग, छत्तीसगढ़ 

(D) 6 जनवरी 1942, सतना, मध्य प्रदेश,

(उत्तर : (C)]


6. अशोक वाजपेयी ने किस विश्वविद्यालय से बी०ए० की परीक्षा उत्तीर्ण की?

(A) सागर विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) भोपाल विश्वविद्यालय

(D) दिल्ली विश्वविद्यालय 

[उत्तर : (A)]


7. अशोक वाजपेयी ने किस कॉलेज से अंग्रेजी में एम०ए० किया?

(A) राजधानी कॉलेज, दिल्ली

(B) सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली

(C) रामजस कॉलेज, दिल्ली

(D) दौलतराम कॉलेज, दिल्ली 

[उत्तर : (B)


8. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मान-पुरस्कार अशोक वाजपेयी को नहीं प्रदान किया गया है?

(A) पहल सम्मान

(B) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान

(C) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(D) भारत रत्न 

(उत्तर : (A)]


9. अशोक वाजपेयी की लगभग कितनी मौलिक तथा संपादित कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है ?

(A) एक दर्जन 

(B) चार दर्जन

(C) तीन दर्जन 

(D) दो दर्जन 

उत्तर : (C)


10. अशोक वाजपेयी की रचना का गल्प निम्नलिखित में से किस तरह का है?

(A) नाटक 

(B) आलोचना

(C) कहानी 

(D) निबंध 

[उत्तर : (B)


13. गाँव का घर -ज्ञानेन्द्रपति


1. ‘गाँब का घर’ कविता के कवि हैं 

(A) अशोक वाजपेयी

(B) ज्ञानेन्द्रपति 

(C) रघुवीर सहाय

(D) शमशेर बहादुर सिंह

[उत्तर : (B)


2. गाँव के स्वरूप में परिवर्तन क्यों आया है? 

(A) पूँजीवाद के कारण

(B) आर्थिक उदारीकरण के कारण 

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (C)


3. गाँव में अब किसकी धुनें सुनाई नहीं पड़ती है? 

(A) लोकगीत की

(B) फिल्मी गीत की

(C) शोक गीत की 

(D) इनमें से कोई नहीं

[उत्तर : (A)]


4. ज्ञानेन्द्रपति ने हिन्दी में एम.ए. किस विश्वविद्यालय से किया?

(A) कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर

(B) पटना विश्वविद्यालय, पटना

(C) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

(D) बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर 

[उत्तर : (D)]


5. ज्ञानेन्द्रपति का चयन कारा अधीक्षक पद के लिए किस आयोग द्वारा हुआ 

(A) संघ लोक सेवा आयोग

(B) बिहार लोक सेवा आयोग

(C) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

(D) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 

[उत्तर : (B)


6. किस रचना के लिए ज्ञानेन्द्रपति को साहित्य अकादमी पुरस्कार (2006) प्रदान किया गया?

(A) पढ़ते-गढ़ते 

(B) कवि ने कहा

(C) भिनसार 

(D) संशयात्मा का

[उत्तर : (D)


7. निम्नलिखित में कौन-सी रचना ज्ञानेन्द्रपति की नहीं है? 

(A) गंगा तट

(B) एक पतंग अनंत में ।

(C) आँख हाथ बनते हुए। 

(D) शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बना है

[उत्तर : (B)]


8. ज्ञानेन्द्रपति की रचना एकचक्रानगरी निम्नलिखित में से क्या है? 

(A) काव्य नाटक 

(B) कहानी

(C) शोक गीत 

(D) उपन्यास

[उत्तर : (A)]


9. ‘गाँव का घर’ नामक कविता उनके किस कविता संग्रह में संकलित है 

(A) गंगातट 

(B) भिनसार

(C) संशयात्मा 

(D) कवि ने कहा

[उत्तर : (C) 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *