12th Exam Hindi- हिंदी

12th Hindi Shiksha Chapter Most VVI Objective Question | शिक्षा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन


Class 12th – कक्षा 12 वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

13. शिक्षा

लेखक-परिचय – जे. कृष्णमूर्ति 

जन्म :- 12 मई, 1895  निधन:- 17 फरवरी 1986


जीवन-परिचय — 20वीं सदी के महान भारतीय जीवनद्रष्टा, दार्शनिक, शिक्षाविद् तथा संत जे. कृष्णमूर्ति का जन्म 12 मई, 1895 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर, जिले के मदनपल्ली नामक गाँव में हुआ । इनका पूरा नाम जिद्दू कृष्णमूर्ति था । इनके पिता का नाम नारायणा जिद्दू तथा माता का नाम संजीवम्मा था। दस वर्ष की आयु में ही माँ का देहांत हो जाने के कारण इनको बचपन में मिलने वाले प्यार से वंचित रहना पड़ा। इन्होंने बचपन में ही विलक्षण मानसिक अनुभव प्राप्त कर लिए थे। ये मूलतः वक्ता थे, किन्तु प्रारंभ में इन्होंने कुछ लेखन कार्य भी किया । इनके दिए व्याख्यानों के विषय शिक्षा, दर्शन एवं अध्यात्म से संबंधित थे। पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से ये संतुष्ट नहीं थे । किशोरावस्था में इनका संपर्क सी. डब्ल्यू. लीडबेटर एवं एनी बेसेंट से हो गया, जिन्होंने इनका संरक्षण भी किया। ये थियोसोफिकल सोसाइटी के साथ भी जुड़े। लीडबेटर को इनमें ‘विश्व शिक्षक’ का रूप नजर आता था। सन् 1938 में ये एतडुअस हक्सले के संपर्क में आए। इन्होंने कई देशों की यात्राएँ भी कीं । इन्हें प्राचीन स्वाधीनचेता ऋषियों की परंपरा की एक आधुनिक कड़ी माना जा सकता है। 17 फरवरी 1986 के दिन ओजई, कैलिफोर्निया में इस महापुरुष का निधन हो गया ।


साहित्यिक रचनाएँ — द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम, द ऑनली रिवॉल्यूशन, कृष्णमूर्तिज नोट बुक आदि । इसके अतिरिक्त उनके व्याख्यानों के कई संग्रह भी हैं, जिन्हें विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित किया जा चुका है।


साहित्यिक विशेषताएँ — जे. कृष्णमूर्ति कोई साहित्यकार नहीं थे । वे प्रायः लिखने की बजाए संभाषण करते थे। अपने संभाषणों को कृष्णमूर्ति अपने चिंतन में कहीं भी किसी विशिष्ट रूप को दृष्टिपथ में रखे बगैर केवल वर्तमान एवं वास्तविकता की अगाध चेतना के सहारे आधुनिक मानव जीवन में सच्ची स्वतंत्रता की खोज की प्रस्तावना करते हैं । इनका मानना था कि जब तक मानव आत्मा पर युगों से चली आ रहीं पराधीनताओं तथा बंधनों का बोझ है तब तक उसे सच्चा सुख प्राप्त नहीं हो सकता। इनके अनुसार शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य मनुष्य को पूर्णतया भारहीन, स्वतंत्र तथा आत्मप्रज्ञा निर्भर बनाना है ।. 

जे. कृष्णमूर्ति के लेखन की भाषा आम बोलचाल की भाषा मानी जा सकती है। इनका साहित्य इनके संभाषणों पर आधारित होने के कारण उसमें सरल, सपाट एवं सीधी भाषा का पुट है।


पाठ-परिचय — प्रस्तुत पाठ ‘शिक्षा’ जे. कृष्णमूर्ति का एक संभाषण है जिसमें उन्होंने अपने शिक्षा विषयक दृष्टिकोण को प्रकट किया है। उनके अनुसार शिक्षा हमें जीवन की वास्तविकता तथा जीवन को जीने की कला की समझ प्रदान करती है । तथा हमारे अंदर के द्वेष, अहं, भय, ईर्ष्या आदि अवगुणों को दूर करती है । 


1. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है? 

(A) जद कृष्णमूर्ति

(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति 

(C) जिद्द कृष्णमूर्ति

(D) सज्जद कृष्णमूर्ति

Ans. (B)


2. “जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।” किस पठित पाठ की उक्ति है? 

(A) अर्धनारीश्वर 

(B) ओ सदानीरा

(C) सिपाही की माँ

(D) शिक्षा 

Ans. (D)


3. लीडबेटर की नजर में जे० कृष्णमूर्ति क्या थे?

(A) राज्य शिक्षक 

(B) देश शिक्षक

(C) विश्व शिक्षक 

(D) गाँव शिक्षक’

Ans. (C)


4. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) उत्तरप्रदेश में 

(B) आन्ध्रप्रदेश में 

(C) मध्यप्रदेश में 

(D) कर्नाटक में

Ans. (B)


5. माँ की मृत्यु के समय जे० कृष्णमूर्ति कितने वर्ष के थे? 

(A) 10 वर्ष का

(B) 12 वर्ष

(C) 15 वर्ष 

(D) 20 वर्ष 

Ans. (A)


6. जे. कृष्णमूर्ति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है? 

(A) संभाषण 

(B) निबंध

(C) संस्मरण

(D) एकांकी

Ans. (A) 


7. मेधा कहाँ नहीं हो सकती है? 

(A) जहाँ स्वतंत्रता हो

(B) जहाँ भय हो 

(C) जहाँ अनुशासनहीनता हो

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


8. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है?

(A) जीवन में उन्नति करना

(B) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना 

(C) जीवन को समझना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)


9. बचपन में किस वातावरण में रहना आवश्यक है? 

(A) स्वतंत्र

(B) अनुशासित

(C) दायित्वपूर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans.(A)


10. जे० कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को, उसके सम्बन्धों तथा उसके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है?

(A) उत्साह 

(B) नाराजगी

(C) खशी 

(D) भय 

Ans. (D)


11. जे कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है?

(A) विकास की ओर

(B) नाश की ओर 

(C) प्रतिस्पर्द्धा की ओर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


12. ‘द फार्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है? 

(A) मलयज की 

(B) मोहन राकेश की

(C) जे० कृष्णमूर्ति की

(D) अब्दुल कलाम आजाद की


13. साम्यवादा किससे लड़ रहा है?

(A) समाजवादी से

(B) पूँजीपति से

(C) सत्तावादी से 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


14. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था? 

(A) 12 मई 1895 को

(B) 18 जून 1892 को

(C) 23 मई 1898 को

(D) 15 अगस्त 1902 को

Ans. (A)


15. जे कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है? 

(A) वे प्रायः लिखते थे

(B) वे उपन्यासकार थे

(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे

(D) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे 

Ans. (D)


16. ‘शिक्षा’ पाठ के रचयिता कौन है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) विनोबा भावे 

(C) जगदीशचंद्र माथुर

(D) जे० कृष्णमूर्ति

Ans. (D)


17. जे कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था? 

(A) आंध्र प्रदेश में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) राजस्थान में 

(D) उडीसा में 

Ans. (A)


Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question

Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question


10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Shiksha Chapter Most VVI Objective Question शिक्षा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन 

कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *