12th Hindi Hanste hue mera akelapan Chapter VVI Objective Question | हँसते हुए मेरा अकेलापन चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 12th – कक्षा 12 वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
11. हँसते हुए मेरा अकेलापन
लेखक-परिचय – मलयज
जन्म :- 1935 ई निधन:- 26 अप्रैल, 1982
जीवन-परिचय —‘नई कविता’ आंदोलन के अंतिम दौर के प्रमुख कवि मलयज का जन्म 1935 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में महुई नामक गाँव में हुआ । इनका वास्तविक नाम भरतजी श्रीवास्तव था। इनकी माता का नाम प्रभावती तथा पिता का नाम त्रिलोकी नाथ वर्मा था। इन्होंने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम.ए. किया । छात्र जीवन में इनको क्षयरोग हो गया था। ऑपरेशन के दौरान इनका एक गुर्दा निकालना पड़ा तथा शेष जीवन उन्होंने दवाइयों के सहारे गुजारा । मलयज स्वभाव से अंतर्मुखी, एकांतप्रिय, गंभीर, मितभाषी तथा प्रायः अवसादग्रस्त रहने के बावजूद कठिन जिजीविषाधर्मी थे। ये कुछ दिनों तक इलाहाबाद के के. पी. कॉलेज में प्राध्यापक भी रहे। सन् 1964 में उन्होंने कृषि मंत्रालय, भारत सरकार की अंग्रेजी पत्रिकाओं के संपादकीय विभाग में कार्य किया। ड्राइंग तथा स्केचिंग, संगीत, कला, प्रदर्शनी एवं सिनेमा में इनकी गहरी रुचि थी । डायरी लेखन को इन्होंने जीवन जीने के समान अपना रखा था। इन्होंने 16 वर्ष की आयु से डायरी लेखन शुरू कर दिया था तथा अपने जीवन के अंतिम काल तक डायरी लेखन करते रहे। 26 अप्रैल, 1982 को इस प्रतिभाशाली कवि का निधन हो गया ।
साहित्यिक रचनाएँ —
(क) कविता — जख्म पर धूल (1971), अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ (1980) ।
(ख) आलोचना — कविता के साक्षात्कार (1979), संवाद और एकालाप (1984), रामचंद्र शुक्ल ( 1987 ) ।
(ग) सृजनात्मक गद्य — हँसते हुए मेरा अकेलापन (1982) ।
(घ) संपादन — ‘शमशेर’ पुस्तक का सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के साथ सह-संपादन ।
(ङ) डायरी— तीन खंड, जिनका संपादन डॉ. नामवर सिंह ने किया ।
साहित्यिक विशेषताएँ – एक कवि के रूप में मलयज का उदय सन् 1960 के आसपास हुआ। प्रारंभ में उनकी भाषा संवेदना एवं रचना-शैली पर नई कविता के परवर्ती रूपों का प्रभाव था । किन्तु बाद में होने वाले परिवर्तनों ने उनके लेखन में काफी परिवर्तन किया । उनकी आलोचना हिन्दी साहित्य में आठवें दशक की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। एक कवि के रूप में मलयज अपने परिवेश तथा बाह्य यथार्थ के प्रति सचेत हैं तो दूसरी तरफ आलोचक के रूप में वे संवेदनशील तथा बौद्धिकता सजगता के साथ कार्य करते हैं । हिन्दी आलोचना को नई भाषा, तकनीक एवं विश्लेषण पद्धति प्रदान करने में मलयज का महत्त्वपूर्ण योगदान है।
भाषागत् विशेषताएँ — मलयज एक कवि तथा आलोचक थे । इनकी भाषा में आधुनिकता का पुट है । आलोचक होने के कारण इनकी भाषा में सहजता तथा सरलता के साथ-साथ तीखेपन का भी समावेश था । गद्य में इन्होंने आम बोलचाल की प्रवाहमयी भाषा का प्रयोग किया है तो वहीं काव्य में इनकी भाषा सरल तथा सहज हो जाती है। श्रेष्ठ वाक्य- विन्यास तथा शब्दों का कुशल प्रयोग इनकी भाषा की प्रमुख विशेषता है ।
प्रस्तुत पाठ ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ में मलयज द्वारा लिखी गयी डायरी के कुछ अंश दिए गए हैं। यह पाठ मलयज द्वारा किए गए अपार डायरी लेखन की एक छोटी सी झलक प्रस्तुत करता है। उनकी डायरी एक प्रतिभाशाली, संवेदनशील कवि आलोचक के आत्मनिर्माण का प्रामाणिक अंतरंग साक्ष्य है ।
1. ‘यथार्थ के इस लेन-देन का नाम ही संसार है।’ यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) भगत सिंह
(B) मलयज
(C) नामवर सिंह
(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
Ans. (B)
2. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक कौन हैं?
(A) उदय प्रकाश
(B) मलयज
(C) मोहन राकेश
(D) जगदीशचन्द्र माथुर
Ans. (B)
3. मलयज का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) छतीसगढ़
(B) अलीगढ़
(C) आजमगढ़
(D) रामगढ
Ans. (C)
4. मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रेल मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Ans. (A)
5. मलयज के पिता का क्या नाम था?
(A) रामनाथ वर्मा
(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा
(C) दीनानाथ वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
6. मलयज छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे?
(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) क्षयरोग
(D) हैजा
Ans. (C)
7. सेब बेचने वाली लड़की की आयु कितनी थी?
(A) -आठ साल
(B) दस-बारह साल
(C) पन्द्रह-सोलह साल
(D) इक्कीस-बाइस साल
Ans.(A)
8. निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है?
(A) भाषा विज्ञान
(B) रससिद्धान्त
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
9. कौन-सी रचना मलयज की है?
(A) रसातल यात्रा
(B) हुंकार
(C) जख्म पर फूल
(D) सदियों का संताप
Ans. (C)
10. मलयज ने ‘जख्म पर फल’ नामक कविता कब लिखी?
(A) 1970 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973. ई० में
Ans. (B)
11. मलयज की माँ का नाम क्या था?
(A) प्रभावती
(B) कलावती
(C) हीरावती
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
12. मलयज ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया?
(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) जोधपुर विश्वविद्यालय
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(D) पटना विश्वविद्यालय
Ans. (C)
13. मलयज का जन्म हुआ था-
(A) 1935 ई० में
(B) 1942 ई० में
(C) 1944 ई० में
(D) 1936 ई० में
Ans. (A)
14. मलयज का मूल नाम था
(A) रमेश श्रीवास्तव
(B) भरत जी श्रीवास्तव
(C) सुधाकर श्रीवास्तव
(D) रामेश्वर श्रीवास्तव
Ans. (B)
15. कौन-सी रचना मलयज की है?
(A) एक चादर मैली सी
(B) भीनी-भीनी बीनी चदरिया
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) मौत मुस्कुराई
Ans. (C)
16. “हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा में लिखित है?
(A) पत्र विधा में
(B) डायरी विधा में
(C) कथा विधा में
(D) जीवनी विधा में
Ans. B)
17. ‘हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है।” यह कथन किसका है?
(A) जयशंकर प्रसाद का
(B) ‘अज्ञेय’ का
(C) मलयज का
(D) प्रेमचंद का
Ans. (C)
Class 12th Hindi 100 Marks Most vvi Objective, 12th Hindi 100 Marks Question With Answer, 12th Hindi Book 100 Marks ncert, 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question
Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
10th Mobile App | CLICK |
12th Mobile App | CLICK |
12TH BOARD SCIENCE STREAM | |
Physics | CLICK |
Chemistry | CLICK |
Biology | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi 100 | CLICK |
English 100 | CLICK |
Hindi 50 | CLICK |
English 50 | CLICK |
Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Hanste hue mera akelapan Chapter VVI Objective Question हँसते हुए मेरा अकेलापन चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव