12th Exam Hindi- हिंदी

12th Hindi Tirichh Chapter important Objective Question | तिरिछ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन


Class 12th – कक्षा 12 वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

12. तिरिछ

लेखक-परिचय – उदय प्रकाश 

जन्म :- 1 जनवरी, 1952  निधन:- 


जीवन-परिचय — समसामयिक हिन्दी के प्रमुख लेखक उदय प्रकाश का जन्म 1 जनवरी, 1952 को मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सीतापुर नामक स्थान पर हुआ। इनकी माता का नाम गंगा देवी तथा पिता का नाम प्रेम कुमार सिंह था । इन्होंने सागर विश्वविद्यालय, सागर (मध्य प्रदेश) से बी. एस. सी. तथा उसके बाद हिन्दी में एम. ए. किया। पढ़ाई के बाद इन्होंने कुछ समय तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के भारतीय भाषा विभाग में अध्यापन कार्य भी किया। मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में भी इन्होंने कार्य किया । इन्होंने ‘दिनमान’ के संपादन विभाग में तथा नई दिल्ली के ‘संडेमेल’ में सहायक संपादक के रूप में भी कार्य किया। वहीं वे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के टेलीविजन विभाग में विचार एवं पटकथा प्रमुख भी रहे। इसके अलावा इन्होंने टाइम्स रिसर्च फाउंडेशन में पत्रकारिता का अध्यापन भी किया । उदय प्रकाश जी स्वतंत्र लेखन, फिल्म निर्माण और अखबारों तथा फिल्मों के लिए लेखन में पिछले कई दशकों से निरंतर कार्यरत हैं ।


साहित्यिक रचनाएँ—


(क) कविता संग्रह — सुनो कारीगर, रात में हारमोनियम, अबूतर – कबूतर आदि ।


(ख) कहानी— दरियाई घोड़ा, तिरिछ, और अंत में प्रार्थना, दत्तात्रेय के दुख, अरेबा-परेबा, पॉल गोमरा का स्कूटर, पीली छतरी वाली लड़की, मोहनदास, मेंगोसिल आदि ।


(ग) अनुवाद— कला अनुभव, इंदिरा गांधी की आखिरी लड़ाई, रोम्याँ रोलाँ का भारत, लाल घास पर नीले घोड़े ।


(घ) निबंध आलोचना— ईश्वर की आँख ।


(ङ) फिल्म टी.वी.— अनेक धारावाहिकों व फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लेखन ।


साहित्यिक विशेषताएँ — उदय प्रकाश जी ने पिछले दो दशकों में समसामयिक हिन्दी लेखन में एक अग्रणी एवं महत्त्वपूर्ण लेखक की छवि एवं पहचान बनाई है। उन्होंने अपने विषय चयन, सीधी-सादी भाषा, ताजगी भरे मुहावरों तथा अनौपचारिक संवेदना के द्वारा पाठकों को आकर्षित किया। इन्होंने लेखन के तमाम क्षेत्रों में नवीन प्रयोग किए। पिछले बीस वर्षों की श्रेष्ठ हिन्दी कहानियों में आधी से ज्यादा इन्हीं की रचना होंगी। इनके साहित्य में तथ्य तथा कथ्य का अथाह विस्तार मिलता है।


भाषागत विशेषताएँ — उदय प्रकाश जी ने अपने साहित्य में आम बोलचाल की साधारण भाषा का प्रयोग किया है। भाषा में एक प्रवाह है जो कथ्य को आगे बढ़ाने में सहायता करता है । शब्दों का कुशल प्रयोग तथा श्रेष्ठ वाक्य- विन्यास इनकी भाषा की प्रमुख विशेषताएँ हैं। वे अपने शिल्प में सामयिक यथार्थ को गहन इतिहास बोध के साथ उसकी पूरी तल्खी, क्रूरता एवं भयानकता के साथ बयान करते हैं । 

प्रस्तुत कहानी ‘तिरिछ’ में कहानी उदय प्रकाश जी द्वारा रचित त्रासदी पर आधारित एक प्रसिद्ध कहानी है। कहानी में जीवन में आई अजनबियत एवं बेगानेपन का मार्मिक चित्रण किया गया है। जब लेखक के गाँव में रहने वाले पिताजी शहर में जाते हैं तो वहाँ उनके साथ जो कुछ घटित होता है, उसी का हृदयस्पर्शी वर्णन कहानी में किया गया है।


1. “तिरिछ’ किस प्रकार की रचना है? 

(A) आधुनिक त्रासदी 

(B) सखान्त की

(C) हँसी लाने वाली

(D) आधुनिक कामेडी 

Ans. (A)


2. उदय प्रकाश ने किस विश्वविद्यालय से एम०एकिया?

(A) जोपुर विश्वविद्यालय, राजस्थान

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश

(C) सागर विश्वविद्यालय, सागर

(D) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली 

Ans. (C) 


3. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के सम्पादन विभाग में काम किया? 

(A) दिनमान 

(B) इंडिया टुडे

(C) प्रदीप 

(D) धर्मयुग 

Ans. (A)


4. लेखक को किसने बताया कि तिरिछ में काले नाग से सौ गुना ज्यादा जहर होता है? 

(A) थानू 

(B) पंडित राम औतार

(C) नंदलाल 

(D) रामकिशोर

Ans.(A) 


5. उदय प्रकाश के अनुसार, दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरूर देखना चाहिए?

(A) कौआ 

(B) तोता

(C) नीलकंठ 

(D) कबूतर 

Ans. (C)


6. लेखक को किसने तीन-तीन सौ के तीन नोट दिए? 

(A) राम औतार ने

(B) डॉक्टर पंत ने 

(C) कैशियर अग्निहोत्री ने

(D) सरदार सतनाम सिंह ने

Ans. (B)


7. लेखक को सपने में क्या करने की आदत थी? 

(A) चलने की

(B) रोने की

(C) हँसने की 

(D) बोलने और चीखने की

Ans.(D)


8. लेखक के पिताजी शहर क्यों गए थे? 

(A) इलाज करवाने के लिए

(B) सामान खरीदने के लिए

(C) किसी से मिलने के लिए 

(D) अदालत में पेशी के लिए 

Ans. (D)


9. लेखक के पिताजी को बचपन में किस रोग की शिकायत थी? 

(A) पीलिया 

(B) एपेंडिसाइटिस

(C) एनीमिया 

(D) क्षयरोग 

Ans. (B)


10. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था?

(A) शानू 

(B) भानु

(C) थानू 

(D) कृशानु 

Ans. (C)


11. ‘तिरिछ’ कहानी के कहानीकार है- 

(A) उदय प्रकाश 

(B) बाल कृष्ण भट्ट

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ . 

Ans.(A)


12. “पिताजी’ की मृत्यु कैसे होती है? 

(A) तिरिछ के काटने से

(B) धतूरे के जहर से 

(C) दुर्घटना से 

(D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से

Ans. (D)


13. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था 

(A) 1 जनवरी 1952 को

(B) 20 फरवरी 1948 से 

(C) 18 जून 1944 को

(D) 12 जुलाई 1944 को

Ans. (A)


14. ‘तिरिछ’ क्या होता है? 

(A) जंगली साँप 

(B) दरियाई घोड़ा

(C) भेड़िया

(D) विषखापर (जहरीला लिजार्ड) 

Ans. (D)


15. ‘अरेबा-परेवा’ उदय प्रकाश की कैसी कृति है? 

(A) उपन्यास 

(B) कहानी-संग्रह

(C) कविता-संग्रह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


16. कहानीकार को सपने में बोलने और चीखने की आदत है-यह किसने बतलाया?

(A) कहानीकार के पिता ने

(B) कहानीकार की माँ ने 

(C) कहानीकार के भैया ने

(D) कहानीकार के चाचा ने

Ans. (B)


17. ‘तिरिछ’ कहानी की केन्द्रीय घटना का संबंध किससे है? 

(A) कहानीकार से

(B) कहानीकार की माँ से

(C) कहानीकार के पिता से

(D) कहानीकार के मित्र से

Ans. (C)


12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer, Hindi 100 Marks 12th Objective, Bihar Board 12th Hindi Exam VVI Question, UP Board 12th Hindi Blue Print Paper, Uttrakhand Board Class 12th Hindi Important Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question

Bihar Board 100 Marks Hindi Book, 12th Hindi 100 Objective Question, 12th Hindi 1000 Marks Chapter Wise Question pdf Download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 12th Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question


10TH 12TH  MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Bihar 12th Board 100 Marks Hindi Question VVI Objective Subjective कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स प्रशन, 12th Hindi Baatchit Chapter Objective Question बातचीत चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Usne Kaha tha Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Sampurn Kranti Chapter Objective Question, 12th Hindi Hanste hue mera akelapan Chapter VVI Objective Question हँसते हुए मेरा अकेलापन चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi Tirichh Chapter important Objective Question तिरिछ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन  

कक्षा 12 हिन्दी सम्पूर्ण क्रांति चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Ardhnarishwar Chapter VVI Objective Question अर्धनारीश्वर चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Roj Chapter VVI Objective Question, 12th Hindi Ek Lekh Ek Patra Chapter VVI Objective Question – एक लेख और एक पत्र चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi O Sadanira Chapter VVI Objective Question ओ सदानीरा चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव, 12th Hindi Sipahi ki Maa Chapter VVI Objectieve Question सिपाही की माँ चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *