12th Hindi 100 Marks

Bihar 12th Board Exam Hindi 100 Marks Model Set 2 महत्वपूर्ण VVI ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट न्यू पैटर्न पर

12th Bihar Board Exam Hindi 100 Marks Model Set Question


1. ‘साकार’ का विलोम है 

(A) निराकार 

(B) कुआकार

(C) बेकार 

(D) अतिकार


2. निश्चय’ का सन्धि-विच्छेद है 

(A) निः + चय

(B) निश् + चय

(C) निस + चय 

(D) निश् + चय


3 . भूषण किस काल के कवि माने जाते है? 

(A) रीतिकाल

 (B) आधुनिक काल

(C) आदिकाल 

(D) भक्तिकाल 


4. ‘देवता’ का पर्यायवाची शब्द है

(A) देव 

(B) पुरुषोत्तम 

(C) विप्र

 (D) अवनी


5. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है

(A) आगरा

(B) मेर

(C) लखनऊ 

(D) प्रयाग


6. ‘मलयज’ की रचना नहीं है 

(A) न आने वाला काल

(B) जूठन 

(C) सलाम 

(D) इनमें से कोई नहीं


7.. ‘ज्ञात’ का विलोम है

 (A) अनजान

(B) अज्ञात

(C) नासमझ 

(D) बेज्ञात 


8. . ‘भारत’ का विशेषण है

 (A) भरत 

(B) भारतीय

(C) भारतीयाँ 

(D) भारतों 


9. “सम्पूर्ण क्रांति’ के रचनाकार है 

(A) जे०कृष्णमूर्ति

(B) भगत सिंह 

(C) जयप्रकाश नारायण 

(D) इनमें से कोई नहीं 


10. चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म हुआ था 

(A).1880 

(B) 1881

(C) 1882 

(D) 1883


11. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था

(A) 23 जून, 1884 ई० को .

(B) 23 जून, 1844 ई० को 

(C) 20 जुलाई, 1902 ई० को

(D) 18 सितम्बर, 1834 ई० को


12.. पलटन का विदूषक कौन था? 

(A) हजारा सिंह 

(B) मुख्तार सिंह

(C) वजीरा सिंह 

(D) कुलदीप सिंह


13.माटी के मरते’ रचना किसकी है? 

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) गजानन माधव मुक्तिबोध

(D) आरसी प्रसाद सिंह 


14. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है? 

(A) शुद्ध कविता की खोज

(B) पुनर्नवा

(C) स्मृति की रेखाएँ

(D) कविता के नए प्रतिमान


15. अज्ञेय के पिता का नाम था 

(A) दयानंद शास्त्री .

(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री 

(C) डॉ० अभयानंद शास्त्री

(D) डॉ० अच्युतानन्द शास्त्री


16. प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैंड किसके विरुद्ध लड़ा था? 

 (A) भारत 

(B) आस्ट्रेलिया

(C) अमेरिका

(D) जर्मनी


17. चंपारन में धाँगड़ कहाँ से आए? 

(A) राँची

(B) जमशेदपुर

(C) छोटानागपुर 

(D) आंध्र प्रदेश


18. “सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है? 

(A) ऊसर 

(B) भोर का तारा

(C) रेशमी टाई

(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी


19. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि है?. 

(A) निराला 

(B) पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रामकुमार वर्मा


20. ‘सलाम’ कहानी-संग्रह के कहानीकार है 

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि 

(C) कृष्णा सोबती

(D) कमलेश्वर 


21. कौन-सी रचना मलयज की नहीं है? 

(A) जख्म पर धूल

(B) संवाद और एकालाप 

(C) ‘रामचन्द्र शुक्ल’

(D) सुनो राधिके


22. पंडित राम औतार क्या थे? 

(A) ज्योतिषी 

(B) वैद्य

(C) राजनेता 

(D) ज्योतिषी और वैद्य


23. जे० कृष्णमूर्ति क जन्म कब हुआ था? 

(A) 12 मई, 1895 ई० को

(B) 18 जून, 1892 ई० को 

(C) 23 मई, 1898 ई० को

(D) 15 अगस्त, 1902 ई० को


24. पद्मावत के रचनाकार है

(A) जायसी

(B) सूरदास

(C) कालिदास 

(D) दिनकर


25. सूरदास के गुरु का क्या नाम था?

(A) नरहरिदास 

(B) विट्ठलनाथ

(C) वल्लभाचार्य 

(D) आनंददास


26. तुलसीदास का मूल नाम क्या था? 

(A) बमभोला 

(B) रामबोला

(C) हरिबोला 

(D) इनमें कोई नहीं


27. ‘भक्तमाल’ के रचयिता कौन है? 

 (A) कबीरदास 

(B) गुरु नानक

(C) रैदास 

(D) नाभादास 


28. भूषण के पिता का नाम था

(A) रत्नाकार त्रिपाठी

(B) नंदन त्रिपाठी

(C) भृगुनंदन त्रिपाठी

(D) शत्रुघ्न त्रिपाठी 


29. जयशंकर प्रसाद किंस वाद के कवि थे? 

(A) छायावाद 

(B) प्रगतिवाद

(C) प्रयोगवाद

(D) अतियथार्थवाद । 


30. “बिखरे मोती’ क्या है? 

(A) उपन्यास 

(B) काव्य संकलन

(C) निबंध संकलन 

(D) कहानी संग्रह


31. शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है? 

(A) कर्म देवी

(B) धर्म देवी

(C) रीता देवी 

(D) इनमें से कोई नहीं


32. मुक्तिबोध की माँ का नाम क्या था? 

(A) पुतली बाई 

(B) पार्वती बाई 

(C) अम्बिका बाई 

(D) राधा बाई 


33. आशीर्वाद का संधि-विच्छेद करें? 

(A) आशीर + वाद

(B) आशीः + वाद 

(C) आर्शी + वाद

(D) इनमें से कोई नहीं 


34. नायक किस संधि का उदाहरण है? 

(A) दीर्घ संधि की 

(B) गुण संधि 

(C) वृद्धि संधि 

 (D) अयादि संधि


35. सदैव किस संधि का उदाहरण है? 

(A) वृद्धि संधि 

(B), यण संधि

(C) अयादि संधि

 (D) गुण संधि


36. सन्मति का संधि-विच्छेद क्या होगा? 

(A) सम् + मति 

(B) सन् + मति

(C) सद् + मति 

(D) सत् + मति


37. दश हैं आनन जिसके अर्थात् दशानन (रावण). में कौन-सा समास है? 

(A) बहुब्रीहि 

(B) अव्ययी भाव

(C) द्विगु 

(D) तत्पुरुष


38. ‘गजानन’ शब्द किस समास का उदाहरण है? 

(A) बहुव्रीहि 

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय 

(D) तत्पुरुष


39. चरणकमल में प्रयुक्त समास है? 

(A) बहुव्रीहि  

(B) कर्मधारय 

(C) तत्पुरुष 

(D) द्वन्द्व


40. “घुड़सवार’ में समास है? 

(A) द्विगु 

(B) कर्मधारय

(C) तत्पुरुष 

(D) अव्ययीभाव


41. अतिशय का विलोम है?. 

(A) कम 

(B) ज्यादा

(C) थोड़ा 

(D) अधिक


42. आकर्षण का विलोम है? 

(A) आकृष्ट 

(B) विकर्षण

(C) अनाकर्षण 

(D) पराकर्षण


43. ‘पूर्ण का. विलोम है?

(A) अर्द्ध 

(B) कम

(C) ज्यादा 

(D) समाप्त


44. अनाथ का विलोम है? 

(A). धनी 

(B) सनाथ

(C) निर्धन 

(D) बेकार


45. धुंधला में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) ला 

(B) धुंध 

(C) धुं 

(D) धला


46 निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा  पद गलत है?

(A) दैविक 

(B) सामाजिक

(C) भौमिक 

(D) पक्षिक 


47. विज्ञान में कौन-सा प्रत्यय है? 

(A) अन 

 (B) विज्ञ

(C) आन

(D) वि


48. “निर्वासित’ में प्रत्यय है? 

(A) इक

(B) नि 

C) सित

(D) इत


49. अमृत का पर्यायवाची नहीं है? 

(A) अमिय 

(B) सुधा

(C) पीयूष 

(D) रसाल


50. हाथी का पर्यायवाची नहीं है? 

(A) गजल 

(B) हस्त 

(C) कुंभी 

(D) वारण


51. “काठ का उल्लू’ मुहावरा का क्या अर्थ है? 

(A) निर्जीव 

(B) गुणवान

(C) मूर्ख 

(D) अत्यधिक सरल


52. ‘कूपमंडूक होना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा? 

(A) घर में ही रहना

(B) कुएँ में गिरना 

(C) अत्यन्त सीमित ज्ञान होना

(D) मूर्ख होना 


53. ‘कच्चे घड़े पानी भरना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा? 

(A) कमजोर से मदद की अपेक्षा रखना

(B) ठीक ढंग से काम न करना

(C) कठिन काम करना 

(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना


54. ‘चूड़िया पहनना’ मुहावरा का क्या अर्थ होगा? . 

 (A) वीरता दिखाना

(B) पौरूप प्रदर्शन

(C) कायरता दिखाना

(D) शक्तिशाली होना


55. रात्रि का पर्यायवाची है? 

(A) क्षपा 

(B) तमीचर

(C) अमा 

(D) विभावरी


56. इन्द्र का पर्यायवाची है? 

 (A) वाजीगर

(B) राजराज

(C) मधवा

(D) विनायक


57. बेईमान में कौन-सा उपसर्ग है? 

(A) बेइन 

(B) बेइ 

(C) बे 

(D) इन


58. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है? 

(A) उपकार 

(B) लाभदायक

(C) पढ़ाई 

(D) अपनापन


59: विज्ञान में कौन-सा उपसर्ग है? 

(A) अन 

(B) ज्ञान

(C): वि 

(D) विज्ञ


60. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है? 

(A) प्र 

(B) परा 

(C) परि 

(D) प्रति 

 


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये–  CLICK HERE 

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *