Class 12th Biology Previous Year Question Bank – कक्षा 12 जीव विज्ञान महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन
निम्नलिखित प्रश्न में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक ही विकल्प सही है। प्रत्येक प्रश्न से सही उत्तर, उत्तर पत्र में चिह्नित करें।
1. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन कर भ्रूणपोष बनाता है? Which of the following combines with male gamete to form endosperm?
(A) अनिषेचित अंड
(B) सहायक कोशिका
(C) एंटीपोडल्स
(D) द्वितीयक केन्द्रक
Answer:- D |
2. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है? What is found in the central part of mammalian sperm?
(A) केन्द्रक
(B) रसधानी
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) सेंट्रीओल
Answer:- C |
3. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को दबा देता है। इस घटना को कहते हैं – One gene pair suppresses the effect of another gene pair. This event is called –
(A) एपिस्टैसिस
(B) प्रभाविता
(C) उत्परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
4. डी0 एन0 ए0 अणु में साइटोसीन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है – Cytosine is 18% in the DNA molecule. The percentage of adenine is –
(A) 64
(B) 36
(C) 85
(D) 32
Answer:- A |
5. बढ़ता त्वचा कैंसर एवं उत्परिवर्तन दर की अधिकता किसके कारण है? Rising skin cancer and high mutation rates are due to
(A) अम्ल वर्षा
(B) ओजोन परत में कमी
(C) CO प्रदूषण
(D) CO2 प्रदूषण
Answer:- B |
6. विडाल परीक्षण किसकी पुष्टि के लिए किया जाता है? What is the Widal test used to confirm?
(A) मलेरिया
(B) टाइफॉइड
(C) एड्स
(D) कैंसर
Answer:- B |
7. ट्रांसफर आर0 एन0 ए0 में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक आर0 एन0 ए0 कोडॉन से बंधता है, कहलाता है। The sequence of three bases found in transfer RNA, which binds to the messenger RNA codon, is called.
(A) त्रिक
(B) नॉन-सेन्स कोडॉन
(C) ऐन्टी कोडॉन
(D) समापन कोडॉन
Answer:- C |
8. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है? What will be the number of linkage group for the cell in which 2n = 14?
(A) 5
(B) 10
(C) 7
(D) 14
Answer:- C |
9. वुचेरेरिया बैंक्रॉफ्टी मनुष्य में फाइलेरिया रोग पैदा करता है। यह किस समूह का है? Wuchereria bancrofti causes filarial disease in humans. Which group does this belong to?
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) हेलमिन्थ
Answer:- D |
10. अत्यधिक ऐल्कोहल लेने से शरीर का कौन-सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है? Which part of the body is most affected by excessive alcohol consumption?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) आमाशय
(D) स्प्लीन
Answer:- B |
11. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है? What is pollination called entomophily?
(A) चिड़िया
(B) चमगादड़
(C) हवा
(D) कीड़ा
Answer:- D |
12. कॉपर-टी रोकता है- Copper-T prevents-
(A) निषेचन को
(B) ओवूलेशन को
(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्ब्रियों के बनने को
(D) रिप्रोडक्टिव डक्ट में रुकावट को
Answer:- B |
13. मेंडल के नियम का एक अपवाद हैं – An exception to Mendel’s law is
(A) प्रभावित
(B) युग्मक की शुद्धता
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन
Answer:- C |
14. निम्न में से कौन यौन संचारित रोग है? Which of the following is a sexually transmitted disease?
(A) टायफायड
(B) हैजा
(C) मलेरिया
(D) सिफलिस
Answer:- D |
15. RNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है। Found in the pyrimidines of RNA.
(A) साइटोसिन एवं थायमीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसिन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल
Answer:- C |
16. ट्रीपल एंटीजेन टीका का उपयोग नहीं होता है. Triple antigen vaccine is not used.
(A) डिप्थेरिया के लिए
(B) पट्ट्युसिस के लिए
(C) टायफाइड के लिए
(D) टेटनस के लिए
Answer:- C |
17. PCR विधि आवश्यक है- PCR method is required-
(A) DNA संश्लेषण में
(B) प्रोटीन संश्लेषण में
(C) एमिनो अम्ल संश्लेषण में
(D) DNA संवर्धन में
Answer:- D |
18. निम्न में कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है? Which of the following is not a green house gas?
(A) मिथेन
(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(C) CO2
(D) नाइट्रोजन
Answer:- D |
19. HIV निम्न में किस कोशिका पर आक्रमण करता है? Which of the following cells does HIV attack?
(A) β-कोशिका
(B) T कोशिका
(C) इपीथिलियल कोशिका
(D) T हेल्पर कोशिका
Answer:- D |
20. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है। Kanha National Park is famous.
(A) चिड़िया के लिए
(B) गैंडो के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) घडियाल के लिए
Answer:- C |
21. DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है- Found in the pyrimidines of DNA
(A) थायमीन एवं साइटोसिन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल
Answer:- A |
22. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है? What is pollination called anemophily?
(A) चिड़िया
(B) चमगादड़
(C) घोंघा
(D) हवा
Answer:- D |
23. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं – Green plants in an ecosystem are –
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
24. मेंडल ने चयन किया- Mendel chose-
(A) चना
(B) पाइनस
(C) टमाटर
(D) गार्डेन मटर
Answer:- D |
25. निम्न में से कौन एकलिंगी है? Who among the following is monogamous?
(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C |
26. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है? Which of the following food chain is correct?
(A) घास, गेहूँ और आम
(B) घास, बकरी और शेर
(C) बकरी, गाय और घास
(D) घास, मछली और बकरी
Answer:- B |
27. गोल्डेन/सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है? Which vitamin is found in golden/golden rice?
(A) B12
(B) A
(C) D
(D) C
Answer:- B |
28. गिर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है – Gir Sanctuary is famous for
(A) चिड़ियों के लिए
(B) घड़ियाल के लिए
(C) शेर के लिए
(D) गेंडा के लिए
Answer:- C |
29. न्यूक्लिओसाइड है – Nucleoside is –
(A) शुगर + एक नाइट्रोजनयुक्त बेस
(B) शुगर + फॉस्फेट
(C) नाइट्रोजनयुक्त बेस + फॉस्फेट
(D) शुगर + एक नाइट्रोजनयुक्त बेस + फॉस्फेट
Answer:- A |
30. एंटीकोडॉन्स किसमें पाया जाता है? Where are anticodons found?
(A) एम-आरएनए (m-RNA) में
(B) टी-आरएनए (t-RNA) में
(C) आर-आरएनए (r-RNA) में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B |
31. गैमीट निर्माण को क्या कहते हैं – What is gamete formation called?
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) सायटोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट
Answer:- A |
32. निषेचन क्या है? What is fertilization?
(A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन
(B) अंडा तथा सेकंडरी न्यूक्लियस का संयोजन
(C) अंडा तथा सिनरजीड का संयोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A |
33. आनुवंशिकी के जनक हैं – the father of genetics
(A) ह्यूगो डी विज
(B) मोर्गन
(C) मेंडल
(D) डार्विन
Answer:- C |
34. क्रासिंग ओवर किस अवस्था में होता है ? At what stage does the crossing over occur?
(A) लेप्टोटीन
(B) सायटोकायनेसिस
(C) पैकीटीन
(D) डायकायनेसिस
Answer:- C |
35. न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर हैं- Nucleic acid polymers are-
(A) न्यूक्लियोटायड का
(B) न्यूक्लियोसायड का
(C) अमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का
Answer:- A |
Class 12th Biology Previous Year Question Bank – कक्षा 12 जीव विज्ञान महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन, BSEB 12th Biology Model Set Question