12th Hindi 100 Marks

Class 12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Short Type Question With Answer on Latest Pattern, Hindi 100 Marks Language Paper most VVI Short Type Question 12th board Exam 2021, BSEB Inter Exam Hindi Question Paper 2021, Class 12th Exam 2021 Hindi Most VVI Short Type Question Language Paper, 12th Board Exam 2021 Language Paper Hindi Most Important Question


17. लहना सिंह कौन है?

उत्तर :- लहना सिंह ‘उसने कहा था’ कहानी का नायक है। वह एक वीर सैनिक है। उसे अपने प्राणों की चिन्ता नहीं है।

लहना सिंह में मानवीय संवेदना भी भरी हुई है। वह दिए गए वचन को निभाना जानता है। वह प्रेम से लबालब भरा हुआ है। लहना सिंह अपने वचन को निभाता हुआ, गोली का शिकार बनता है। इस प्रकार यह वचन की बलिवेदी पर प्राणोत्सर्ग की एक दिव्य कहानी है।


18. मालती कौन थी? 

उत्तर : मालती अज्ञेय रचित कहानी ‘रोज’ की पात्र है। मालती और लेखक के बीच भाई-बहन का संबंध है। मालती वस्तुतः लेखक के दर के रिश्ते की बहन है।


19. लहना सिंह के साथी का क्या नाम है?

 उत्तर : लहना सिंह के साथी का नाम वजीरासिंह है। मरते समय लहनासिंह का सिर वजीरासिंह की गोद में था। मांगने पर वह उसे पानी पिलाता है और लहनासिंह की मौत पर वजीरासिंह फूट-फूट कर रोता है


20. राम का नाम सुनते ही तुलसीदास की बिगड़ी बात बन जाएगी, तुलसीदास के इस भरोसे का कारण स्पट करें? 

उत्तर : गोस्वामी तुलसीदास राम की भक्ति में इतना अधिक निमग्न थे कि वह पूरे जगत को राममय पाते थे- “सियाराम मय सब जग जानी” यह उनका मूलमंत्र था। अतः उनका यह दृढ़ विश्वास था कि राम दरबार पहुँचते ही उनकी बिगड़ी बातें बन जाएँगी। अर्थात् राम ज्योंही उनकी बातों को जान जाएँगे, उनकी समस्याओं एवं कष्टों से परिचित होंगे, वे इसका समाधान कर देंगे। उनकी बिगड़ी हुई बातें बन जाएँगी। 


21. पुत्र के लिए उसकी माँ क्या-क्या करती है? 

उत्तर : माँ को बच्चे के लिए शीत से रक्षा करने की चिंता रहती है। माँ गोद से भी उसे नहीं उतारती है। बच्चे की आवाज सुनकर वह दौड़कर आती है और पुत्र की रक्षा करती है। माँ थपकी देकर बच्चे को सुलाती है। माँ लोरियाँ गा-गाकर पुत्र को सुलाती है। किसी भी तरह बच्चे को माँ रुग्ण नहीं देखना चाहती है। वह बीमार होने पर रात जागकर काट लेती है। माँ हर पत्थर को देव मानकर बच्चे के लिए दुआ-सलामत माँगती है। वह नारियल, दूध और बताशे चढ़ाती है। अपना बच्चा छिनते ही वह असहाय और विवश हो उठती है।


Class 12th Exam 2021 Hindi Most VVI Short Type Question Language Paper, Class 12th Hindi Language Paper Most VVI Question On Latest Pattern, 12th 100 marks hindi book pdf, 12th hindi 100 marks question answer,12th hindi book 100 marks ncert, 12th hindi 100 marks objective Short Long Type Question & Answer, hindi 100 marks 12th objective, bihar board 100 marks hindi book,12th hindi book 100 marks bseb, 12th hindi book 50 marks pdf download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Hindi Exam 2021 के प्रशन 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 2020 Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question


10TH 12TH 2021 MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Class 12th Exam 2021 Hindi Most VVI Short Type Question Language Paper, 12th Exam 2021 Language Paper Hindi Most Important Question

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *