12th Hindi 100 Marks

Class 12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Short Type Question With Answer on Latest Pattern, Hindi 100 Marks Language Paper most VVI Short Type Question 12th board Exam 2021, BSEB Inter Exam Hindi Question Paper 2021, Class 12th Exam 2021 Hindi Most VVI Short Type Question Language Paper, 12th Board Exam 2021 Language Paper Hindi Most Important Question, BSEB 12th Exam 2021 Hindi VVI Important Guess Question


22. ‘राख से लीपा हआ चौका’ के बारे में कवि का क्या कहना है?

उत्तर :- सूर्योदय के समय आसमान के वातावरण में नमी दिखाई दे रही है और वह राख से लीपा गीला चौका-सा लग रहा है। इससे उसकी पवित्रता झलक रही है। कवि ने सूर्योदय से पहले आकाश को राख से लीपे चौके के समान इसलिये बताया है ताकि वह उसकी पवित्रता को अभिव्यक्त कर सके।


23. ‘जन-जन का चेहरा एक’ से कवि का क्या तात्पर्य है?

उत्तर :- “जन-जन का चेहरा एक” कविता अपने में एक विशिष्ट एवं व्यापक अर्थ समेटे हुए है। कवि पीड़ित संघर्षशील जनता की एकरू पता तथा समान चिन्तनशीलता का वर्णन कर रहा है। कवि की संवेदना, विश्व के तमाम देशों में संघर्षरत जनता के प्रति मुखरित हो गई है, जो अपने मानवोचित अधिकारों के लिए कार्यरत हैं। एशिया, यूरोप, अमेरिका अथवा कोई भी अन्य महादेश या प्रदेश में निवास करने वाले समस्त प्राणियों का शोषण तथा उत्पीड़न के प्रतिकार का स्वरूप एक जैसा है। उनमें एक अदृश्य एवं अप्रत्यक्ष एकता है।


24. ‘पद्मावत’ के रचनाकार कौन हैं?

उत्तर :- ‘पद्मावत’ के रचनाकार हैं मलिक मुहम्मद जायसी।


25. बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन और एडीसन के क्या विचार हैं? 

उत्तर :- बेन जॉनसन का यह कहना था, कि बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। बोलने से ही रूप की सुंदरता और कुरूपता का पता चलता है। 

एडीसन का मत है कि असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। जब दो आदमी होते हैं तभी अपना दिल एक-दूसरे के सामने खोलते हैं। जब तीन हुए तो वह दो की बात कोसों दूर हो जाती है। 


26. भगत सिंह की विद्यार्थियों से क्या अपेक्षाएँ हैं? 

उत्तर : भगत सिंह ने विद्यार्थियों की राजनीति में सहभागिता को अनिवार्य बताया है। उस समय देश गुलाम था। आजादी के बिना देश की प्रगति नहीं हो रही थी। सर अब्दुल कादर और प्रो० ईश्वरचंद नंदा ने इस बात पर जोर दिया, कि विद्यार्थियों को राजनीति में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। 

भगत सिंह लिखते हैं कि हमारी शिक्षा निकम्मी है, फिजूल है, यदि विद्यार्थी और युवा-जगत अपने देश की बातों में कोई हिस्सा नहीं लेता है। छात्रों को देश के संबंध में जानना चाहिए। भगत सिंह कहते हैं कि विद्यार्थियों का मुख्य काम पढ़ाई करना है। उन्हें अपना पूरा ध्यान इस ओर लगा देना चाहिए। भगत सिंह प्रश्न करते हैं कि क्या देश की परिस्थितियों का ज्ञान और उनके सुधार के उपाय सोचने की योग्यता पैदा करना उस शिक्षा में शामिल नहीं है। लेखक के अनुसार विद्यार्थियों को देश के बारे में भी सोचना चाहिए। यदि शिक्षा हमें देश के बारे में सोचना नहीं सिखलाती है तो वैसी शिक्षा को निकम्मी समझना चाहिए। केवल क्लर्क पैदा करनेवाली शिक्षा निकम्मी है। ऐसी शिक्षा की कोई जरूरत नहीं है। यह भी गलत है कि हम केवल राजनीति की सैद्धांतिक शिक्षा ही ग्रहण करें, व्यावहारिक नहीं। 

हमारे प्रोफेसरों को भी देश-दुनिया और लेखकों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। यदि प्रोफेसर ही शिक्षित नहीं होंगे तो उनकी आधी-अधरी दी गयी शिक्षा किस काम की होगी। पर 

भगत सिंह कहते हैं कि विद्यार्थी पढ़ें-जरूर पढ़ें। साथ ही राजनीति का ज्ञान भी हासिल करें। जरूरत हो तो राजनीति के मैदान में कूद पड़ें। अपना जीवन देश के लिए लगा दें।


Class 12th Exam 2021 Hindi Most VVI Short Type Question Language Paper, Class 12th Hindi Language Paper Most VVI Question On Latest Pattern, 12th 100 marks hindi book pdf, 12th hindi 100 marks question answer,12th hindi book 100 marks ncert, 12th hindi 100 marks objective Short Long Type Question & Answer, hindi 100 marks 12th objective, Bihar board 100 marks hindi book,12th hindi book 100 marks bseb, 12th hindi book 50 marks pdf download, कक्षा 12 हिंदी 100 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Hindi Exam 2021 के प्रशन 12th Board Hindi 100 Marks VVI Question, 2020 Exam Question Answer Hindi 100 Marks Answer Key Bihar Board 10th Class Question


10TH 12TH 2021 MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Class 12th Exam 2021 Hindi Most VVI Short Type Question Language Paper, 12th Exam 2021 Language Paper Hindi Most Important Question, BSEB 12th Exam 2021 Hindi VVI Important Guess Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *