12th Political Science

Class 12th Political Science Objective Question


14. काँग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनस्थापना


1: सशस्त्र कृषक विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ? 

(A) किसान मोर्चा

(B) समाजवादियों

(C) मार्क्सवादी-लेनिनवादी कम्युनिस्ट पार्टी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

2. ‘मैनकाइंड’ एवं ‘जन’ के संस्थापक संपादक कौन थे ? 

(A) अटल बिहारी वाजपेयी

(B) राम मनोहर लोहिया 

(C) मदन मोहन मालवीय

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer:- B

3. भारत के चौथे आम चुनाव में कांग्रेस के हाथ से सत्ता कितने राज्यों में निकल गयी? 

(A) 10 

(B) 9

(C) 8

(D) 11

Answer:- B

4. ‘राजनीतिक भूकम्प’ की संज्ञा किसे दिया गया ? 

(A) तीसरा आम चुनाव

(B) चौथा आम चुनाव 

(C) जवाहरलाल की मौत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

5. सिंडिकेट का विरोध भारत के किस नेता ने किया ? 

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) इंदिरा गांधी

(C) महात्मा गांधी

(D) राम मनोहर लोहिया

Answer:- B

6. सिंडिकेट नाम से किसे सम्बोधित किया गया ?

(A) समाजवादियों के समूह को

(B) साम्यवादियों के समूह को 

(C) कांग्रेसी नेताओं के एक समूह को

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Answer:- C

7. कर्पूरी ठाकुर के सम्बन्ध में कौन-सा तथ्य सही है ?

(A) बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री

(B) स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता

(C) लोहिया के प्रबल समर्थक

(D) उपरोक्त सभी

Answer:- D

8. दस सूत्री कार्यक्रम जो कांग्रेस द्वारा चौथे आम चुनाव के बाद अपनाया गया उसमें निम्नलिखित का कौन सा कार्यक्रम गलत है ?

(A) बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण

(B) आम बीमा का राष्ट्रीयकरण के

(C) शहरी संपदा और आपका परीसीमन

(D) शहरीकरण

Answer:- D

9. शास्त्री जी के संबंध में कौन सा तथ्य असंगत है ?

(A) भारत के दूसरे प्रधानमंत्री

(B) कांग्रेस पार्टी के महासचिव पद पर भी रहे

(C) स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके 

(D) रेल दुर्घटना में नैतिक जिम्मेदारी लेकर रेल मंत्री पद से इस्तिफा

Answer:- C

10. सन् 1967 का चौथा आम चुनाव, चुनावी इतिहास का महत्त्वपूर्ण पड़ाव क्यों माना जाता है ?

(A) देश में दो प्रधानमंत्रीयों का जल्दी जल्दी देहावसान

(B) देश आर्थिक संकटों से गुजर रहा था

(C) देश में व्यापक सूखा, गंभीर खाद्य संकट, विदेशी मुद्रा-भंडार में कमी 

(D) उपरोक्त सभी

Answer:- D

11. “ए विलेज इन चीमू असंबली कॉस्टीट्रेंसी इन राजस्थान’ इस पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री 

(C) आनंद चक्रवर्ती

(D) बंकिमचंद्र

Answer:- C

12. राम मनोहर लोहिया के संबंध में कौन सा तथ्य गलत है? 

(A) समाजवादी नेता एवं विचारक थे

(B) पहले साशलिस्ट पार्टी एवं बाद में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नेता , बने ।

(C) पिछड़े वर्गों के आरक्षण की वकालत किये

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Answer:- D

13. राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के बाद 1969 के चुनाव में किस नेता को हराकर बी. बी. गिरी. राष्ट्रपति बने ? –

(A) संजीव रेड्डी

(B) मोरारजी देसाई 

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

14. पं० जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु कब हुई ? 

(A) मई 1962 

(B) जून 1963

(C) मई 1964 

(D) अप्रैल 1965

Answer:- B

15. आजादी के बाद शुरूआत में कांग्रेस का चुनाव चिह्न क्या था ? 

(A) गाय बछड़ा 

(B) दो बैलों की जोडी

(C) जलता दीया 

(D) कोई नहीं

Answer:- B

16. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? 

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) इंदिरा गांधी 

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) जयप्रकाश नारायण

Answer:- C

17. कांग्रेस के निर्विरोध कौन से ऐसे नेता थे जो प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए?

(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(B) मोरारजी देसाई 

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

18. प्रधानमंत्री पद पर कम दिनों तक रहने के पश्चात् 10 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री की मौत कहाँ हुई ?

(A) ताशकंद समझाता में

(B) शिमला समझौता में 

(C) पेरिस समझौता में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

19. शास्त्री जी के पश्चात् श्रीमती इंदिरा गाँधी किस नेता को हराकर प्रधानमंत्री बनी थी?

(A) के. कामराज

(B) मोरारजी देसाई

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

20. श्रीमती इंदिरा गांधी दुबारा प्रधानमंत्री कब बनी थी? 

(A) 1980 

(B) 1985

(C) 1975 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

21. इंदिरा गांधी के संबंध में कौन-सी बातें सही नहीं है ? 

(A) सन् 1966-1977 और सन् 1980 से 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रही

(B) सन् 1964 से 1966 में मंत्रिमंडल में केन्द्रीय मंत्री पद पर रही

(C) सन् 1967 सन् 1971 और 1980 में अपने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनायी

(D) उपरोक्त तीनों गलत हैं।

Answer:- D

22. 1967 ई. के चुनावों के बारे में निम्नलिखित में कौन-कौन से बयान सही हैं?

(A) कांग्रेस लोकसभा के चुनाव में विजयी रही, लेकिन कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव वह हार गई।

(B) कांग्रेस लोकसभा के चुनाव भी हारी और विधानसभा के भी।

(C) कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला, लेकिन उसने दूसरी पार्टियों के समर्थन से एक गठबंधन सरकार बनाई। 

(D) कांग्रेस केंद्र में सत्तासीन रही और उसका बहुमत भी बढ़ा।

Answer:- C

23. 1971 ई. के चुनावों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन सही हैं ?

(A) इस चुनाव से पहले ही कांग्रेस विभाजन के कारण इंदिरा गाँधी की सरकार अल्पमत में आ गई।

(B) इस चुनाव में चुनावी मुकाबला कांग्रेस (आई) और जनता दल में था।

(C) इस चुनाव के दौरान इंदिरा गाँधी ने पूरी तरह प्रिवी पर्स की समाप्ति संबंधी अपने विचार को बिल्कुल त्याग दिया था। 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

24. 1971 ई. के ‘ग्रैंड अलायंस’ के बारे में कौन-सा कथन ठीक है ? 

(A) इसका गठन गैर-कम्युनिस्ट और गैर-कांग्रेसी दलों ने किया था। 

(B) इसके पास एक स्पष्ट राजनीतिक तथा विचारधारात्मक कार्यक्रम था।

(C) इसका गठन सभी गैर-कांग्रेसी दलों ने एकजुट होकर किया था। 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

25. 1959 में स्वतंत्र पार्टी किसने बनाई? 

(A) सी० राजगोपालाचारी

(B) चौधरी चरण सिंह

(C) कामराज 

(D) जय प्रकाश नारायण

Answer:- A

26. 1977 के आम चुनाव में विजयी पार्टी का नाम लिखें? 

(A) काँग्रेस 

(B) जनता पार्टी

(C) सी.पी आई 

(D) स्वतंत्र पार्टी

Answer:- B

27. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया ? – 

(A) लाल बहादुर शास्त्री 

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) इंदिरा गांधी

Answer:- D

28. 20वीं सदी के किस दशक को भारत का खतरनाक दशक कहा जाता है ?

(A) सन् 1950 के दशक

(B) सन् 1960 के दशक 

(C) सन् 1970 के दशक

(D) सन् 1980 के दशक

Answer:- B

29. नेहरू जी के मृत्यु के समय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) महात्मा गांधी

(D) के. कामराज

Answer:- D

Class 12th Arts Political Science Objective Question Chapter Wise, Inter Exam Political Science राजनितिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव & सब्जेक्टिव प्रशन नए पैटर्न पर

12th Political Science Objective question, कक्षा 12 राजनितिक विज्ञान का मॉडल पेपर, इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, हिस्ट्री का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, कक्षा 12 राजनितिक विज्ञान का पेपर, 12th Political Science objective, कक्षा 12 राजनितिक विज्ञान का मॉडल पेपर, Class 12th Exam, Political Science Most VVI Objective Type Question in Hindi


10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD ARTS STREAM
History  CLICK
Geography CLICK
Economics  CLICK
Political Science CLICK
Sociology  CLICK
Psychology CLICK
Philosophy CLICK
Music  CLICK
Home Science CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100 CLICK

12th Political Science Objective question, History 12th objective pdf, 12 वीं राजनितिक विज्ञान पेपर, Bihar Board 12th Arts Question Paper, 12th Exam Political Science Objective & Subjective Question, 12th Board Exam Political Science VVI Objective MCQ Question in Hindi, BSEB 12th Political Science Important Objective Question in Hindi, BSEB 12th Political Science Model Paper in Hindi Chapter Wise Question

Class 12th Exam Political Science Most VVI Objective Type Question in Hindi, 12th Political Science Most VVI Objective Question कक्षा 12 राजनीति शास्त्र महत्वपूर्ण प्रशन, 12th Political Science Most VVI Objective Question Bihar Board 12th Political Science Question Paper, 12th Board Exam Political Science Important Objective Question Bihar Board Inter Arts Stream VVI Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *